Alia Bhatt जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करे उनका ये Skin Care Routine - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करे उनका ये Skin Care Routine

आलिया भट्ट की तरह फ्रेश स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स

alia bhatt

बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की स्किन हमेशा फ्रेश और फ्लॉलेस नजर आती है।

alia bhatt

अगर आप भी आलिया की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो आप उनका ये स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकती हैं।

download 33

आलिया सुबह हल्के फेस क्लींजर से अपना चेहरा साफ करती हैं ताकि स्किन से गंदगी और एक्सेस ऑयल हट जाए।

alia bhatt

क्लींजिंग के बाद आलिया स्किन को टोन करने के लिए एल्को हॉल-फ्री टोनर लगाती हैं। इससे स्किन का pH बैलेंस बना रहता है।

5 ponytail hairstyles from Alia Bhatt s arsenal that are perfect for weddings

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आलिया हमेशा लाइटवेट और जेल-बेस्ड मॉइश्चराइज़र यूज़ करती हैं, चाहे मौसम कोई भी हो।

download 30

सन डैमेज से बचने के लिए एक्ट्रेस SPF 30 का सनस्क्रीन लगाती हैं, ताकि उन्हें सनबर्न न हो।

Alia Bhatt 1

रात को मेकअप रिमूव करने के बाद आलिया डबल क्लींजिंग करती हैं और फिर सीरम, नाइट क्रीम और आई क्रीम लगाती हैं।

Alia Bhatt 2

आलिया घर पर बने फेस पैक्स का भी इस्तेमाल करती हैं, जैसे बेसन, दही और हल्दी वाला फेस मास्क जो ग्लो बढ़ाता है।

Alia Bhatt 3

इसके साथ ही एक्ट्रेस जंक फूड अवॉइड करती हैं और ढेर सारा पानी पीती हैं, क्योंकि डाइट का बैलेंस होना भी जरूरी है।

download 31

आलिया ऑफ-स्क्रीन ज्यादा मेकअप से बचती हैं ताकि स्किन ओवर मेकअप की वजह से ज्यादा डैमेज न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।