छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपने नये सीजन के साथ वापसी करने को तैयार हैं। वही शो के वापस आने के साथ लोगों के बीच अगर सबसे ज्यादा एक्सकिटमेंट किसी चीज को लेकर होती हैं तो वो हैं कंटेस्टेंट के नाम की। वही इस सीजन में आने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं लेकिन इस बीच अब इस शो में शामिल होने वाली छोटे परदे की दो हसीनाओं के नाम भी सामने आए हैं। जिसे सुन आप भी शॉक हो जाएंगे।
दरअसल एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि मेकर्स ने अब ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे और ‘सिया के राम’ फेम मदिराक्षी मुंडले को अप्रोच किया है। जानकारी के मुताबिक शुभांगी से मेकर्स की बातचीत जारी है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मेकर्स लगातार मदिराक्षी के भी टच में है।
बिग बॉस के मेकर्स लगातार टीवी सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही में खबर ये आई है थी कि मेकर्स ने विवियन डीसेना को अप्रोच किया है। इसके अलावा बिग बॉस के 16 वें सीजन के लिए कई और सितारों का नाम सामने आ चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक शो के लिए मुनव्वर फारूकी, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, शिविन नारंग का नाम सामने आ चुका है।
इसके साथ ही इन दोनों हसीनाओं का नाम भी अब सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका सा मच गया। जिसपर लोग अब कई तरह के कमेंट भी करते हुए दिख रहे हैं।
जहां कुछ लोगों का कहना हैं ये झठी अफवाह फैलाई जा रही हैं। तो वही कुछ लोगों को यकीन हैं की ये दोनों ही कलाकार बिग बॉस के घर में नजर आने वाली हैं। ऐसे में अब ये देखने दिलचस्प होगा कि दोनों ही सितारे इस शो का हां बोलती है या ना।