Bollywood Divas की तरह गर्मियों में फॉलो करें ट्रेंडी Summer Looks - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood Divas की तरह गर्मियों में फॉलो करें ट्रेंडी Summer Looks

गर्मियों में बॉलीवुड डीवाज़ के ट्रेंडी लुक्स अपनाएं

download 10

गर्मियों में फैशन के साथ-साथ लड़कियों के लिए कंफर्ट भी बहुत मायने रखता है

WhatsApp Image 2025 04 11 at 14.10.01

अगर आप भी गर्मियों में कम्फर्टेबल और ट्रेंडी लुक्स की तलाश में हैं तो आप एक्ट्रेस के इन लुक्स को अपना सकते हैं

kiara 3

कियारा आडवाणी का ये वाइट स्लीवलेस जंपसूट आपको गर्मी से बचाने के साथ-साथ आपको फैशनेबल दिखा सकता है

ALIA BHATT

आलिया भट्ट की ये येलो फ्लोरल ड्रेस कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है

download 6

सुहाना खान की ये ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस स्मॉल पार्टीज के लिए आपको पतला दिखाने में मदद कर सकती है

download 7

डायना पेंटी कायेशॉर्ट प्रिंटेड जंप सूट पिकनिक और बीच वाइब के लिए परफेक्ट हो सकता है, जिसे आप वाइट फॉर्मल शर्ट के साथ पहन सकते हैं

download 9

वहीं अगर आप ऑफिस जाने के लिए कोई फॉर्मल ऑउटफिट ढूंढ रहे हैं तो आप सामंथा का ये फॉर्मल लुक ट्राई कर सकते हैं

shraddha kapoor in red

श्रद्धा कपूर की फ्लोरल लेस ए-लाइन मिडी ड्रेस आप वाइट हील्स के साथ पहन सकते हैं, जो आपके लुक को क्लासी दिखा सकती है

4544471837968516026486118175205874217714368n

कैज़ुअल वियर के लिए आप कृति सेनोन की तरह वाइट क्रॉप टॉप को डेनिम और वाइट शोज के साथ मैच कर सकते हैं

Janhvi Kapoor

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल पहनना चाहते हैं तो जाह्नवी कपूर की ये डिजिटल प्रिंटेड साड़ीट्राई कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।