सिंपल ब्लैक साड़ी को स्टाइल करने के ये टिप्‍स अपनाएं और कम पैसों में सेलिब्रिटी जैसा लुक पाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंपल ब्लैक साड़ी को स्टाइल करने के ये टिप्‍स अपनाएं और कम पैसों में सेलिब्रिटी जैसा लुक पाएं

4626867484027066260367078110948123657515659n

ब्लैक साड़ी को खास बनाने के लिए आप एक स्टाइलिश डिजाइनर ब्लाउज का चयन कर सकती हैं, उदाहरण के लिए, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तरह आप सिंपल शिफॉन ब्लैक साड़ी के साथ एक बस्टर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं

46244789010447365874377176218284481790380338n

यह लुक न केवल आधुनिक बल्कि बहुत ही स्टाइलिश लगता है, आजकल बाजार में बस्टयर, बैकलेस, हॉल्टर नेक और ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं

3341441885505712604732825666805464887665686n

शिल्पा शेट्टी उम्र के इस पड़ाव पर ही कितनी ज्‍यादा स्‍टाइलिश नजर आती हैं उन्होंने इस तस्‍वीर में भी खूबसूरत ब्लैक स्ट्राइप्स वाली शिफॉन साड़ी को एक स्टाइलिश डिजाइनर बेल्ट के साथ पेयर किया है

3338444797559863824211952079189891236512815n

यह बेल्ट न केवल साड़ी को संभालने में मदद करती है, बल्कि साड़ी को एक ग्लैमरस लुक भी देती है, आप अपनी बेल्ट को साड़ी के साथ मैच करते हुए मेटैलिक, एम्बेलिश्ड या लेदर फिनिश में चुन सकती हैं

4403276298775390541399137961507693754370484n

लॉन्ग केप आजकल एक नया ट्रेंड बन चुका है इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही नहीं, बल्कि साड़ी के साथ भी आसानी से स्टाइल किया जा सकता है

4403172348400355846072001676422981969361036n

करिश्मा कपूर की तरह आप भी ब्लैक पैटर्न साड़ी के साथ एक मैचिंग लॉन्ग केप कैरी कर सकती हैं

43987273011577508718640772622447538996087941n

यह स्टाइल न केवल आपको मॉडर्न लुक देगा, बल्कि इसे फेस्टिव और वेडिंग सीजन में भी पहना जा सकता है

471285508184892006560217638872419437020566293n

आलिया भट्ट की स्टाइलिंग स्किल्स पर कभी सवाल नहीं उठाया जा सकता, इस तस्‍वीर में उन्होंने वेलवेट ब्लैक साड़ी को लाइटवेट पर्ल ज्वेलरी के साथ कैरी कर अपने लुक को बेहद एलीगेंट बना दिया है

471494360184892003830217639007236751044347830n

अगर आपके पास सिंपल ब्लैक साड़ी है, तो इसे पर्ल नेकलेस, इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पेयर करके आप अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं

3121441242025791821272736749510324618274045n

अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो केवल ज्वेलरी और ब्लाउज ही नहीं, मेकअप भी आपके लुक को परफेक्ट बना सकता है

3121879221272641501156724212840143084819181n

मलाइका अरोड़ा की तरह आप अपने मेकअप पर ध्यान दें, ब्लैक साड़ी के साथ स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, और हल्का हाइलाइटर लगाकर आप एक परफेक्ट पार्टी लुक पा सकती हैं

430129284184240903630062941738519688236121655nBollywood Actors: एक्टिंग के साथ इन चीजों में भी हाथ आजमा रहे हैं ये बॉलीवुड एक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।