Floral Saree For Farewell: बॉलीवुड एक्ट्रेस की Floral Saree से रीक्रिएट करें अपना पार्टी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Floral saree for farewell: बॉलीवुड एक्ट्रेस की Floral Saree से रीक्रिएट करें अपना पार्टी लुक

फेयरवेल पार्टी के लिए चुनें बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरत फ्लोरल साड़ी

download 70

माधुरी दीक्षित से लेकर काजोल और आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हमेशा अपने फैशन का लेवल ऊपर रखा है।

kajol 1

काजोल हमेशा की तरह खूबसूरत फ्लोरल डिटेलिंग और गोल्डन बॉर्डर वाली इस शानदार ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

साड़ी पहनने की बात करें तो माधुरी दीक्षित हमेशा से ही एक आइकन रही हैं। खूबसूरत फ्लोरल डिज़ाइन वाली यह आइकॉनिक ब्लू साड़ी बेहद आकर्षक लग रही है।

Khushi Kapoor is serving major bridesmaid goals From elegant ensembles to picture perfect moment

लवयप्पा स्टार, ख़ुशी कपूर ने फ्लोरल पैटर्न वाली पीली साड़ी पहनी है।

Sensational Janhvi Kapoor

जान्हवी इस गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिस पर छोटे-छोटे गुलाबी फूल लगे हैं।

lokhandeankita Looking Stunning In Yellow Saree .ankitalokhande ankitalokhandefans ankitalokhandefanclub ankitalokhandefanpage 1Saree Designs : Ankita Lokhande की इन Stylish Saree से पाएं Sanskari Looks AnanyaPanday fashionflavours Ananya

अनन्या पांडे की साड़ी पर फूलों का डिज़ाइन बेहद खूबसूरत लग रहा है और वाकई में यह चार चांद लगा रहा है।

download 71

कैटरीना इस शानदार लाल रंग की साड़ी में काफी स्टाइलिश लग रही हैं, जिस पर फूलों का पैटर्न बना हुआ है।

download 72

आलिया ने इस शानदार सफेद साड़ी में अलग ही कहर ढा रही है।

theshilpashetty looking alluring in our bougainvillea yellow saree Elegance in Every Drape with Ru

शिल्पा शेट्टी ने इसमें येलो स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी पहनी है, जो उनके लुक को खास बना रही है।

Floral Saree

अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह अपनी फेयरवेल पार्टी में सबसे अलग लगना चाहती हैं तो आप इन लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।