व्हीलचेयर पर अवॉर्ड शो में पहुंची फिटनेस क्वीन Shilpa Shetty, इस हालत में भी अपने स्टाइल से नहीं किया समझौता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

व्हीलचेयर पर अवॉर्ड शो में पहुंची फिटनेस क्वीन Shilpa Shetty, इस हालत में भी अपने स्टाइल से नहीं किया समझौता

शिल्पा शेट्टी के पैर में चोट लगी है जिस वजह से बेशक उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना

बॉलीवुड एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी जितनी कमाल की अदाकारा है, उतनी ही स्टाइलिश एक्ट्रेस भी है। शिल्पा अपनी फिटनेस
और टोन्ड बॉडी के लिए जानी जाती है। शिल्पा योगा को इस कदर अपनी लाइफ में फॉलो
करती है कि उसके बिना मानो उनकी लाइफ ही अधूरी है। हमेशा फिट और फाइन रहने वाली शिल्पा
शेट्टी इन दिनों काफी मश्किलों से गुजर रही है। पिछले दिनों उनके पैर में चोट लग
गई थी जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Shilpa Shetty takes team's advice to 'break a leg' literally, injures  herself | Web Series - Hindustan Times

शिल्पा शेट्टी के
पैर में चोट लगी है जिस वजह से बेशक उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
होगा, लेकिन इन सबके बावजूद शिल्पा के स्टाइल में जरा सी भी कमी नहीं है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी एक अवॉर्ड
शो में पहुंचीं, लेकिन पैर में चोट की वजह से वो व्हीलचेयर पर पहुंची थी, जिसका
वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद अब लोग शिल्पा के इस जज्बे की काफी तारीफ कर रहे है। 

सोशल मीडिया पर
इन दिनों शिल्पा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। शिल्पा शेट्टी ने स्टाइलिश
मल्टीकलर ड्रेस कैरी की हुई थी और इसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी। हालांकि पैर
में चोट की वजह से उन्हें वॉकर की मदद से गाड़ी से बाहर आना पड़ा और फिर इसके बाद व्हीलचेयर
की मदद से उन्होंने इस अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री ली। शिल्पा का यूं इस तरह से व्हीलचेयर
पर अवॉर्ड फंक्शन में आने का वीडियो अब जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

शिल्पा शेट्टी ने
अपने पैर में चोट लगने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। इसके
बाद शिल्पा को हाल ही में एक अवॉर्ड शो में स्पॉट किया गया जहां वो व्हीलचेयर पर
बैठी हुई नजर आई। इतनी दिक्कतें झेलने के बाद भी शिल्पा ने अपने लुक के साथ जरा भी
समझौता नहीं किया। इस शो में शिल्पा के स्टाइल और ड्रेस की काफी चर्चा हुई। साथ ही 
व्हीलचेयर पर बैठ कर शिल्पा मस्ती में डांस करती नजर आई।  

1661661438 fdhbftghsnfg

दरअसल, हाल ही
में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी के पैर में चोट लग गई ,
जिस कारण से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें कम से कम
6 हफ्तों तक बेड रेस्ट के लिए बोला गया है। हालांकि
एक इवेंट में पहुंचकर शिल्पा ने जहां अपने पैर का ध्यान तो रखा ही, लेकिन साथ ही
अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी कायम रखा। इस वजह से शिल्पा ने सभी का ध्यान अपनी ओर
खींच लिया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।