फिटनेस की दीवानी Shilpa Shetty ने बनाया 'चीट डे' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिटनेस की दीवानी Shilpa Shetty ने बनाया ‘चीट डे’

चीट डे पर शिल्पा शेट्टी ने किया फिटनेस से ब्रेक

114195397

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी जितना अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं उससे ज्यादा वो अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं.

2

इन दिनों शिल्पा भले ही कम फिल्में कर रही हों लेकिन उनकी फिटनेस और स्लिम बॉडी देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है.

49 साल की शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो समय समय पर फिट और हेल्दी रहने के सीक्रेट्स बताती रहती है

shalpa shatata eb558f3c94eda0cd852e5b6cab1bc1e3

वहीं इसी बीच फिटनेस की दीवानी शिल्पा शेट्टी हाल ही में चीट डे बनाती हुई नज़र आई हैं, जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया हैं

2047454794shilpa shetty fitness

वीकेंड पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह खुश नजर आ रही हैं

shalpa shatata4fb693d73be7de9d5cd31cf3a6bdb1f9

वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह से शिल्पा पेस्ट्री और आइसक्रीम के साथ मीठी डिश का आनंद ले रही हैं

114195397

इस वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा की रविवार को कैलोरी की गिनती नहीं होती ! ‘ चीट डे क्वीन ‘

शिल्पा का अलग अंदाज देखकर फैंस काफी पसंद कर रहे है

shalpa shatataab9a1fa0114795c482333b0a6accc95b 1

वही हाल ही में शिल्पा सफ़ेद रंग के ऑउटफिट में नजर आई , जिसे सभी ने बेहद पसंद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।