प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर किये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर किये वीडियो

आज नेशनल स्पोर्ट्स डे है और इस मौके पर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए

आज नेशनल स्पोर्ट्स डे है और इस मौके पर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक मुहीम चलाई जा रही है।  इस फिट इंडियन मोमेंट को शानदार बनाने के लिए देशभर में काफी तैयारियां भी की गयी है। साथ ही फ़िल्मी सितारे भी बढ़-चढ़कर इस मोमेंट में हिस्सा लेंगे।
1567070955 2
बॉलीवुड सितारे अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते है और इस फिटनेस मोमेंट में शिल्पा शेट्टी, सलमान खान, सुनील शेट्टी, मिलिंद सोमन, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर  जैसे सितारे लोगों के बीच फिटनेस के फायदे बताएंगे। 
1567070961 11
प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी ने लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियां और खेलों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को ‘फिट इंडिया’अभियान की शुरुआत की है । 
1567071012 74
नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘खेलों का संबंध प्रत्यक्ष रूप से अच्छे स्वास्थ्य (फिटनेस) से है लेकिन आज शुरू किये गये फिट इंडिया अभियान का विस्तार खेलों से परे किया गया है। फिटनेस सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि यह एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य देश के लोगों को अपनी अस्त-व्यस्त जीवन शैली में सुधार कर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की है। इस वीडियो में शिल्पा ने फैंस को सन्देश दिया है कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिटनेस हमारी जिंदगी का बेहद अहम् हिस्सा है। फिट इंडिया कैंपेन से जुड़ें और इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं।
1567071019 4
शिल्पा शेट्टी के अलावा एक्ट्रेस  पायल रोहतगी ने भी अपने फैंस से इस फिटनेस कैंपेन से जुड़ने और खुद को फिट बनाने की अपील की है। हर साल हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर यानि 29 अगस्त खेल दिवस मनाया जाता है।  इस कैंपेन की शुरुआत से लोगों में और भी ज्यादा जागरूकता फैलाई जाएगी।  
1567071038 814961 shilpa shetty yoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।