विकी कौशल और कार्तिक आर्यन पहली बार मच पर एक साथ करेंगे फैन्स का स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकी कौशल और कार्तिक आर्यन पहली बार मच पर एक साथ करेंगे फैन्स का स्वागत

विकी कौशल और कार्तिक आर्यन के नाम का सिक्का जबरदस्त चल रहा है, ये दोनों सितारे एक साथ

इन दिनों बॉलीवुड में विकी कौशल और कार्तिक आर्यन के नाम का सिक्का जबरदस्त चल रहा है और सफलता के मामले में भी दोनों अभिनेताओं ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े है। अब पहली बार ये दोनों सितारे एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले है और ज़ी सिने अवार्ड 2019 को होस्ट करते दिखेंगे।

विकी कौशल और कार्तिक आर्यन

आपको बता दें ये अवार्ड नाईट 19 मार्च को आयोजित की जाएगी और पहली बार सोनू के टीटू की स्वीटी के स्टार कार्तिक और सर्जिकल स्ट्राइक से करोड़ों फैंस बनाने वाले विकी कौशल मंच साझा करते दिखेंगे।

विकी कौशल और कार्तिक आर्यन

ज़ी सिने अवार्ड 2019 की नाईट के लिए इन दोनों अभिनेताओं द्वारा शो होस्ट कराना दर्शकों के लिए सरप्राइज के तौर पर दिया जा रहा है और साथ ही उम्मीद की जा रही है दोनों अभिनेता कार्तिक आर्यन और विकी कौशल दर्शकों को लुभाने में कामयाब होंगे।

विकी कौशल और कार्तिक आर्यन

इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म लुका छिपी के प्रोमशन में बिजी है और चैनल भी चाहता है की वो अपने प्रमोशन के साथ साथ अवार्ड शो का भी प्रमोशन कर दें। विकी कौशल और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो भी शो के प्रमोशन के लिए बनाया गया है।

विकी कौशल और कार्तिक आर्यन

इस वीडियो में विकी कौशल और कार्तिक आर्यन एक रेस्ट्रॉन्ट में बैठे दिखाई दे रहे है और कार्तिक आर्यन ये कहते दिख रहे है की अब हम एक जैसी जीन्स , एक जैसे कच्छे और एक ही कप में चाय पिएंगे। विकी उनकी बात सुनकर अपनी माँ को फ़ोन लगाते है और कहते है कि माँ मुझे एक भाई और आपको दूसरा बेटा मिल गया है।

विकी कौशल और कार्तिक आर्यन

विकी कौशल कार्तिक आर्यन से उनकी टेबल का बिल वो खुद भरने को कहते है और जब उनके हाथ में बिल आता है तो तो 19 लाख रूपए का होता है। पूछने पर वेटर बताता है की कार्तिक पिछले 25 साल से वहां उधार कर रहे है।

विकी कौशल और कार्तिक आर्यन

इसके बाद कार्तिक बेहद मजाकिया अंदाज में ये कहते दीखते है की कैसी लगी उनकी सर्जिकल स्ट्राइक , हॉउस द जोश , उड़ गए होश ! ये मजाकिया वीडियो फैंस को तो बेहद पसंद आ रहा है और उम्मीद है ये जोड़ी स्टेज पर भी ऐसा ही जानदार परफॉर्म करेगी।

लता मंगेशकर ने पुलवामा शहीदों को अर्पित की श्रधांजलि, 1 करोड़ रूपए करेंगी दान !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।