दीपिका पादुकोण और Ranveer Singh की शादी की पहली तस्वीरें आ गयी सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण और Ranveer Singh की शादी की पहली तस्वीरें आ गयी सामने

बॉलीवुड के राम यानी Ranveer Singh और लीला यानी दीपिका पादुकोण की शादी हो गई है और अब

बॉलीवुड के राम यानी Ranveer Singh और लीला यानी दीपिका पादुकोण की शादी हो गई है और अब ये दोनों जनम-जनम के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं। बता दें कि रणवीर और दीपिका की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं।

Screenshot 4 8

शादी की तस्वीरें हुर्ई वायरल

Screenshot 1 22

इटली के लेक कोमो के किनारें दीपिका और Ranveer Singh ने शादी की है। इस दौरान वहां उनके परिवार के लोग और कई दोस्त मौजूद रहे हैं। ये सारी तस्वीरें उसी समय की हैं। जब दोनों सितारों ने अपनी शादी की सारी रस्में अदा की थीं।

Screenshot 2 13

इसके बाद अब दीपिका और रणवीर कल यानी 15 नवंबर को एक बार फिर से शादी करेंगे। इस बार ये दोनों सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे। सिंधी रीति रिवाज से शादी इसलिए होगी क्योंकि रणवीर सिंह सिंधी हैं। रणवीर सिंह के परिवार में सिंधी रीति रिवाज से शादी होती है।

Screenshot 3 12

बता दें कि 13 नवंबर को दीपिका और रणवीर सिंह की इंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी। इसके साथ ही मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम भी 13 तारीख को ही हुआ था। इंगेजमेंट सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह ने बेहद ही फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठकर दीपिका से उनका हाथ मांगा था।

Screenshot 7 4

 

यही नहीं रणवीर ने वहां पर मौजूद सभी लोगों के सामने खास दीपिका के लिए एक मोहब्बत से लबरेज स्वीच भी दी। इस दौरान रणवीर सिंह की मुहब्बत देख कर दीपिका की आंखों में आंसू भी आ गए।

Screenshot 5 8

 

इसी महीने 2 नवंबर को दीपिका पादुकोण के घर नंदी पूजा का आयोजन हुआ था। इसी के साथ इनके वेडिंग की रस्मों की शुरुआत हो गई थी। इसके बाद रणवीर सिंह के घर पर हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ था जिसकी ऐसी तस्वीरें देखने को मिली थीं।

Screenshot 6 4

 

शादी के बाद दोनों सितारे बेंगलुरू में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन देंगे। करीब 40 लोग इस शादी के गवाह बने हैं। इटली के लेक कोमो के पास बने कास्टा दीवा रिसॉर्ट और स्पा (CastaDiva Resort & SPA) में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था हुई है।

Screenshot 8 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।