कभी थी गरीब इंसान की पत्नी, आज इस स्टार की बीवी बनकर दिलों पर करती है राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी थी गरीब इंसान की पत्नी, आज इस स्टार की बीवी बनकर दिलों पर करती है राज

मान्यता दत्त बेहद ही खूबसूरत हैं और किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। संजय दत्त और मान्यता

Bollywood के दिग्गज अभिनेताओं की पत्नी बहुत ही खूबसूरत होती हैं। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उस मशहूर अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पत्नी ने पहले एक आम आदमी से शादी की थी लेकिन उसके बाद उसने बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता से शादी कर ली।

https://www.instagram.com/p/BqVqg99j7Qb/

 

हम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की बात कर रहे हैं जिनकी पत्नी मान्यता दत्त है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मान्यता बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं।

https://www.instagram.com/p/BrGPc0_jgkj/

मान्यता और संजय की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी

manyata 5

बता दें कि जब से संजय दत्त के जीवन पर फिल्म संजू बनी है उसके बाद से तो संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता बहुत ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं।

https://www.instagram.com/p/Bq2nsc-gjB3/

 

बता दें कि मान्यता बेहद ही खूबसूरत हैं और किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। संजय दत्त और मान्यता की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी इसके बाद दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली थी।

https://www.instagram.com/p/BqY5ulQhWCZ/

संजय दत्त से पहले इस शख्स से की थी मान्यता ने शादी

d0146980 043829

खबरों की मानें तो मान्यता का असली नाम दिलनबाज शेख है। मान्यता ने संजय दत्त से दूसरी शादी की है। इससे पहले उनकी शादी नीरज उर रहमान के एक मुस्लिम लड़के से शादी हुई थी लेकिन कुछ पारिवारिक समस्या की वजह से दोनों का तलाक हो गया था।

https://www.instagram.com/p/BprcCophN1Y/

उसके बाद मान्यता बॉलीवुड की बी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू हो गईं थीं। इसके अलावा मान्यता ने फिल्म गंगाजल में एक आइटम सांग पर भी डांस किया था।

https://www.instagram.com/p/BqRoeLTA2Ji/

आज मान्यता बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पत्नी हैं और उन दोनों के 2 बच्चे भी हैं।

https://www.instagram.com/p/BraudaLDC9z/

संजय दत्त औैर मान्यता एक दूसरे से बहुत ही प्यार करते हैं और मान्यता ने संजय दत्त का हर मुश्किल में साथ दिया है और वह उनके साथ हमेशा खड़ी रही हैं।

अलका याग्निक की बेटी सायशा बंधीं शादी के बंधन में, इमोशनल सॉन्ग गया खुद अल्का ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।