Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ का फर्स्ट लुक आउट, अलग अंदाज में नजर आए एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ का फर्स्ट लुक आउट, अलग अंदाज में नजर आए एक्टर

विजय की ‘जन नायगन’ का फर्स्ट लुक आउट, अनोखे अंदाज में दिखे थलापति

थलपति विजय के फैंस लिए खुशबरी आई है। सुपरस्टार विजय की अंतिम फिल्म, जिसे पहले थलापति 69 कहा जा रहा था उसे उसका नाम मिल गया है। साथ ही ये उस मूवी से विजय का फर्स्ट लुक भी रिवील हो गया है।

जन नायगन का फर्स्ट लुक

‘जन नायगन’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में थलपति विजय एक ऊंचे स्टेज पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खड़े होकर समर्थकों की भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे है. यह पोस्टर उनके सपोटर्स के साथ एक खास कनेक्शन के तौर पर देखा जा सकता है.

ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर

मेकर्स ने मोस्ट अवेटेज फर्स्ट-लुक पोस्टर केवीएन प्रोडक्शंस के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा किया है. साथ ही मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “हम इसे जन नायगन, थलपति 69 फर्स्ट लुक कह रहे हैं.”

थलपति विजय की आखिरी फिल्म

फिल्म जन नायकन एक ऐतिहासिक परियोजना है। इस फिल्म का पहला लुक पोस्टर जन नायकन के सार को दर्शाता है, जिसमें अभिनेता विजय एक ऊंचे मंच पर आत्मविश्वास से खड़े होकर, समर्थकों की एक उत्साहित भीड़ के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अक्टूबर में होगी रिलीज

थलपति विजय की ये आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ तमिल, तेलुगू के साथ ही हिंदी में 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।