'एक विलेन रिटर्न्स' का पहला लुक हुआ वायरल , फिल्म इस दिन सिनेमाघारों में देगी दस्तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘एक विलेन रिटर्न्स’ का पहला लुक हुआ वायरल , फिल्म इस दिन सिनेमाघारों में देगी दस्तक

फिल्म एक विलन की कहानी तो सबको याद ही होगी। फिल्म को दर्शको ने भरपूर प्यार दिया था।

फिल्म एक विलन की कहानी तो सबको याद ही होगी। फिल्म को दर्शको ने भरपूर प्यार दिया था। और फिल्म को इतना प्यार मिला की फिल्म के डायरेक्टर को फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाना पड़ा। और अब ऐसे में  ‘एक विलन रिटर्न्स’ बनकर पूरी तरह तैयार हैं।  दरअसल फिल्म ‘एक विलेन’ की आठवीं वर्षगांठ के मौके पर आगामी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के विलेन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। आज ही के दिन साल 2014 को फिल्म ‘एक विलेन’ रिलीज़ हुई थी।  और फिल्म के गाने से लेकर चाहे वो फिल्म के स्टार कास्ट हो या फिल्म की स्टोरी सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वही अब अब आठ साल बाद इसका दूसरा पार्ट आ रहा है।
ऐसा हैं फिल्म का  फर्स्ट लुक पोस्टर
दरअसल  ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में पहले के सारे स्टार कास्ट को बदल दिया गया हैं।  ऐसे में फिल्म में जो किरदार अभिनय कर रहे हैं वो हैं जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया और उन सारे कलाकार का टीजर पोस्टर जारी किया गया है।टीजर पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के स्माइली मास्क के साथ नजर आ रही है। इस पोस्टर पर एक स्लोगन लिखा है, ‘हीरोज डॉन्ट एग्जिस्ट’। पोस्टर्स पर स्टार कास्ट का लुक काफी डरावना नजर आ रहा है। बता दें कि यह फिल्म मोहित सूरी के निर्दशन में बन रही है। टी-सीरीज और बालाजी टेलिफिल्म्स मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
1656317520 ekvillainreturns 1656310088
कहानी में हैं ट्वीस्ट 
1656317505 ab67616d0000b2738ab20c735b20786c8647801a
जैसा की फिल्म एक किरदार बदले गए हैं तो लाजमी हैं की फिल्म की कहानी में भी बदलाव जरूर ही आएगा।  वही पोस्टर रिलीज़ के बाद लोगों के एक्सकिटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गए हैं।  तो वही पहले पोस्टर को कुछ बुरे कमैंट्स भी सुनने को मिल रहे हैं  हालंकि क्यों की फिल्म के पहले पार्ट को तो भरपूर प्यार मिला था।  और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी।  ऐसे में अब देखना दिचस्प होने वाला हैं की क्या दूसरा पार्ट भी लोगों के दिलों में जगह बना पाएगा या नहीं।  अब ये तो वक़्त ही बता सकता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।