Dhamaal 4 का पहला लुक आया सामने – हंसी रोक पाओ तो कहना! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dhamaal 4 का पहला लुक आया सामने – हंसी रोक पाओ तो कहना!

धमाल 4 का मजेदार लुक, हंसी रोक पाना नामुमकिन

‘धमाल 4’ का पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें अजय देवगन ने फैंस को फिर से हंसाने का वादा किया है। ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’ और ‘टोटल धमाल’ के बाद अब चौथा भाग भी धमाल मचाने को तैयार है।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने एक बार फिर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। ‘रेड 2’ की चर्चाओं के बीच उन्होंने अपनी एक और सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइज़ी की अगली किस्त, ‘धमाल 4’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। अब तक ‘धमाल’ सीरीज की तीन फिल्में – ‘धमाल’ (2007), ‘डबल धमाल’ (2011) और ‘टोटल धमाल’ (2019) – बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। और अब चौथे भाग के साथ यह एंटरटेनमेंट का सिलसिला और भी मजेदार होने वाला है।

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘धमाल 4’ की शूटिंग की शुरुआत की जानकारी दी। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट और मेकर्स नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और संजीदा शेख जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, दूसरी तस्वीर में डायरेक्टर इंद्र कुमार, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अन्य मेकर्स नजर आ रहे हैं।

ये कर रहे निर्देशन

‘धमाल 4’ का निर्देशन एक बार फिर इंद्र कुमार ही करेंगे, जिन्होंने पहले के तीनों भागों का निर्देशन किया था। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और देवगन फिल्म्स के सहयोग से किया जा रहा है। खास बात ये है कि इस बार भी वही हंसी की टोली वापस लौट रही है, जिसने दर्शकों को पहले खूब गुदगुदाया था।

15

रिपोर्ट के अनुसार, ‘टोटल धमाल’ में अहम भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नेने भी ‘धमाल 4’ का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह खबर सच साबित होती है, तो फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

19

फ्रेंचाइज़ी की ये खासियत

धमाल फ्रेंचाइज़ी हमेशा से ही अपनी हास्यपूर्ण पटकथा, मनोरंजक किरदारों और फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए जानी जाती रही है। ऐसे में ‘धमाल 4’ से भी दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी और मजेदार सफर की उम्मीद है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन शूटिंग शुरू हो चुकी है, और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब यह मजेदार धमाका सिनेमाघरों में आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।