पहले बाथरोब फिर बिकिनी और फिर लिपलॉक में Shraddha Arya ने पति के बर्थडे को बना दिया इतना खास के फैंस ने कह डाली ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले बाथरोब फिर बिकिनी और फिर लिपलॉक में Shraddha Arya ने पति के बर्थडे को बना दिया इतना खास के फैंस ने कह डाली ये बात

हाल ही में पति राहुल नागल का जन्मदिन सेलिब्रेट करके लौटी श्रद्धा आर्य ने अब पति के बर्थडे

टीवी जगत की फेवरेट बहुओ की लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाली  ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों अपने पति संग कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने उनके बर्थडे के मौके पर मालदीव्स जा पहुंची हैं। पति के बर्थडे को खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने एक नहीं छोड़ा हर तरीके से पति को स्पेशल फील कराने की हर एक कोशिश करती नज़र आई श्रद्धा आर्या। 
 1679732016 337388311 956774202132444 6873336813976999972 n
इन्ही खास लम्हो को कैमरा में कैद करती नज़र आयी श्रद्धा ने अब अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरो को शेयर भी किया हैं जिसमे साफ़ तौर से दिख रहां हैं कि कैसे एक्ट्रेस ने हर एक छोटी से बड़ी कोशिश कर राहुल नागल का बर्थडे कितना खास बना दिया हैं। कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम से जो  तस्वीरें शेयर की हैं, उनमे वह सेलिब्रेशन मोड में नजर आ रही हैं। 
1679732026 337292847 740494904348970 2692257522787700032 n
शेयर की गई इन तस्वीरो में सामने जितना खूबसूरत समुन्द्र दिख रहा हैं उतना ही सुंदर श्रद्धा द्वारा कराया गया ये अरैंजमेंट लग रहा हैं जिसे उन्होंने स्पेशली पति के बर्थडे के लिए लाइट्स और रोमांटिक अंदाज़ में डेकोरेट करवाया हैं। फोटोज में श्रद्धा अपने पति के साथ स्पेशल मोमेंट्स शेयर करती दिख रही हैं। जिन्हे देख अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि दोनों ने इस रात को कितना खूबसूरती से एन्जॉय किया हैं। 
1679732035 327318996 236809815378496 5528022687338592442 n
इन तस्वीरो में श्रद्धा का अंदाज़ काफी रोमांटिक नज़र आया ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस पहने एक्ट्रेस पति को बीच पर डिनर के लिए लाती दिखीं साथ ही एक तस्वीर में तो श्रद्धा राहुल की गोद में भी बैठी नज़र आई। जिसके बाद श्रद्धा ने सीधा पति संग लिपलॉक भी किया। उन्होंने पति के इस डे को ओर भी स्पेशल बनाने के लिए एक रोमांटिक डिनर डेट प्लान किया हुआ था जिसके बाद उन्होंने फैंस के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं। 
1679732049 329293782 433675128963698 5396306933141020187 n
सोशल मीडिया पर शेयर किये मालदीव्स मोमेंट 

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने अपनी शूटिंग शेड्यूल के बीच आराम करने के लिए मालदीव के लिए उड़ान भरी। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रद्धा ने तस्वीरें शेयर कीं जिसमें डिवा को बाथरोब में आराम करते हुए और पूल किनारे चिल करते हुए देखा जा सकता हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- “एक बहुत जरूरी ब्रेक और वैक थेरेपी”। श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस खूबसूरत जगह को दिखाते हुए एक वीडियो और भी शेयर किया, जहां वह अपनी वेकेशन के दौरान रह रही हैं। इस क्लिप में हम श्रद्धा के साथ उनके पति राहुल नागल को भी समंदर की ओर टहलते हुए देखते हैं।
श्रद्धा का वर्क फ्रंट 
1679732105 1679551764 shraddha note 0
वर्कफ्रंट की बात करे जो जल्द ही श्रद्धा करण जौहर की अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसके चलते वह बॉलीवुड नगरी में अपना डेब्यू करेंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस एकता कपूर के हिट शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का रोल करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।