धनुष की फिल्म Idly Kadai के सेट पर लगी आग, गांव जलकर हुआ राख! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धनुष की फिल्म Idly Kadai के सेट पर लगी आग, गांव जलकर हुआ राख!

धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी आग, कोई जनहानि नहीं

धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर तमिलनाडु के थेनी जिले में आग लग गई, जिससे पूरा गांव जलकर राख हो गया। घटना के समय सेट पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर काबू पाने के बाद भी पूरा सेट जलकर खाक हो चुका था। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर हाल ही में एक बड़ा हादसा हो गया। तमिलनाडु के थेनी जिले के अंडीपट्टी इलाके में बनाए गए फिल्म के सेट पर अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई थी और कुछ समय बाद ही सेट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि तेज हवा की वजह से आग ने तेजी से फैलाव लिया और आग एक घंटे से ज्यादा देर तक जलती रही। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सेट जलकर खाक हो चुका था। फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है और जांच जारी है।

धनुष कर रहे निर्देशन

धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें वह न सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने खुद संभाली है। यह उनकी बतौर निर्देशक चौथी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग के लिए एक ग्रैंड सेट तैयार किया गया था, जहां पिछले 20 दिनों से अधिक समय तक लगातार शूटिंग की जा रही थी। इस दौरान कलाकार और पूरी टेक्निकल टीम मौजूद रही.

Idli Kadai FilmNayanthara- Dhanush की कानुनी लड़ाई के बीच Vignesh Shivan का बड़ा कदम

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें धनुष के साथ-साथ नित्या मेनन, अरुण विजय, सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राजकिरण जैसे जाने-माने कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में अरुण विजय विलेन की भूमिका निभा रहे हैं और धनुष के साथ उनका आमना-सामना दर्शकों को एक्शन का भरपूर एक्सपीरियंस देने वाला है। वहीं शालिनी पांडे भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी।

dhanush

कब होगी रिलीज

बता दें, ‘इडली कढ़ाई’ को पहले 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। अब यह फिल्म 1 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। इसका निर्माण आकाश भास्करन की डॉन पिक्चर्स और वंडरबार फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। वंडरबार फिल्म्स ने ‘एक्स’ पर फिल्म की नई रिलीज डेट शेयर करते हुए लिखा, “इंतजार खत्म हुआ! 1 अक्टूबर से ‘इडली कढ़ाई’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।