मशहूर सिंगर Shaan की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मशहूर सिंगर Shaan की बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

सिंगर शान की बिल्डिंग में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मुंबई में मशहूर सिंगर शान की रेजिडेंशियल बिल्डिंग में मंगलवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, जब आग ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया, तो सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। वहीं, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। साथ ही आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घटना स्थल से सामने आया वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। वहीं, इमारत के नीचे बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं।

radhikashaan 1728122430 3472065061054437891 254468590

सिंगर शान और परिवार है सुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त शान अपने परिवार के साथ बिल्डिंग में ही थे, लेकिन फिलहाल वे सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह जानकारी सामने आते ही सिंगर के फैंस ने राहत की सांस ली है। आग सातवीं मंजिल पर लगी थी, जबकि सिंगर 11वीं मंजिल पर रहते हैं। फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।