गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी पर ऑडी 6 कार चुराने और लाखों की धोखाधड़ी के आरोप मे FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी पर ऑडी 6 कार चुराने और लाखों की धोखाधड़ी के आरोप मे FIR दर्ज

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम एक्टर और स्क्रीनराइटर जीशान कादरी को लेकर एक बड़ी ही शॉकिंग खबर सामने आ

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम एक्टर और स्क्रीनराइटर जीशान कादरी को लेकर एक बड़ी ही शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्टर पर एक बड़ा आरोप लगा है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। ये आरोप इतना अटपटा है कि आपको भी ये खबर सुनकर विश्वास नहीं होगा। लेकिन खबर है जीशान कादरी पर 38 लाख की ऑडी 6 कार चुराने और लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। 
1661422065 zei
फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी ने एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज करवा दी है। जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धारा 420-406 के तहत धोखाधड़ी और कार चोरी के मामले में केस दर्ज हुआ है। उन पर प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी को धोखा देने का आरोप लगा है। 
1661422075 img 20210312 wa0040 1
रिपोर्ट्स कि माने तो, ज़ीशान ने 38 लाख रुपये की प्रोड्यूसर की ऑडी कार उधार ली और एक साल से ज़्यादा समय तक कार के लिए किए गए शालिनी के किसी भी कॉल का जीशान ने जवाब नहीं दिया। शालिनी चौधरी ने बताया कि वह जीशान से साल 2017 में मिली थीं। उन्हें शो क्राइम पेट्रोल के लिए फाइनेंस की जरूरत थी। 
1661422085 ze
उनकी एक कंपनी ‘Friday to Friday’, में प्रियंका बस्सी उनकी पार्टनर थीं। उन्होंने कहा- ‘हम लोगों ने क्राइम पेट्रोल शो मे साथ में काम किया था और उनकी कंपनी के लिए ‘हलाल’ नाम की फिल्म भी की थी। इसलिए मुझे उनपर पूरा भरोसा था।’
1661422094 194934
शालिनी ने आगे बताया कि उनकी पार्टनर प्रियंका के कहने पर ही उन्होंने जीशान को कार उधार दे दी, वो भी इसलिए क्योंकि उन दोनो ने सोनी टीवी के एक कॉमेडी शो में उन्हें पार्टनर बनाने की बात कही थी। इसके बाद जीशान ने शालिनी से कहा था कि शो के लिए काम करने के लिए उनके पास कार नहीं है। शालिनी ने भरोसा करके जीशान की मदद करने के लिए अपनी Audi-A-6 कार उन्हें दे दी। 
1661422110 zeishan quadri scaled
यही नहीं शालिनी ने कहा, ‘मुझे कहीं से पता चला कि मेरी कार किसी को 12 लाख रुपये में बेची गई है। मैंने जीशान कादरी और उनकी पत्नी को कई कॉल और मैसेज किए लेकिन उन्होंने मुझसे किसी भी तरह से संपर्क नहीं किया और मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ धोखा हुआ है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।