समंदर किनारे पति को लिप-लॉक करती दिखीं FIR फेम Kavita Kaushik, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समंदर किनारे पति को लिप-लॉक करती दिखीं FIR फेम Kavita Kaushik, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी शो एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक हमेशा चर्चा में बनी रहती

टेलीविजन जगत के फेमस कॉमेडी सीरियल एफआईआर तो आपको याद ही होगा। एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। अपने काम के साथ कविता अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं।
1676547870 271394349 217610760574059 6964891167144444945 n
कविता कौशिक का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अदाकारा अपने पति संग समुद्र किनारे रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। कविता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ब्लैक कलर की बिकनी में काफी हॉट लग रही हैं।
1676547888 275639196 652811672444393 9100863943607947069 n
इस वीडियो में कविता अपने पति रॉनित को बीच किनारे लिप-लॉक करती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, कविता कौशिक ने अपना ये रोमांटिक वीडियो अपने बर्थडे पर पोस्ट किया था। 15 फरवरी को एक्ट्रेस ने अपना 42वां जन्मदिन मनाया और उन्होंने अपने खास दिन को अपने पति के साथ समुद्र किनारे बिताया। 
1676548135 284416289 560254968957833 7997783439627527838 n
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बिकिनी पहने समुंद्र किनारे अपने पति रॉनित के साथ कोजी हो रही हैं। वीडियो में उनके पास ही नेम उनका डॉग भी नजर आ रहा है। वीडियो की दूसरी तस्वीर में भी रॉनित और कविता किस करते हुए दिख रहे। तीसरी तस्वीर की बात करें तो, एक्ट्रेस इसमें बिकिनी पहनकर हैंड स्टैंड करती हुई नजर आ रही हैं। 

वहीं अगली तस्वीर में एक्ट्रेस के पति और उनका डॉग खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आखिरी तस्वीर में रॉनित और उनका डॉग समुंद्र में नहाते हुए दिख रहे हैं। अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “थैंक्यू रॉनित, जन्मदिन और आम दिन, तुम मेरे हर दिन को प्यार से भर देते हो” एक्ट्रेस का ये बोल्ड अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इसी वजह से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है।
1676548156 322423315 843645153414482 6936737040892084033 n
कविता की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो कविता का जन्म साल 1981 में दिल्ली की एक ब्रह्माण फैमिली में हुआ था। उनके पिता सीआरपीएफ ऑफिसर रहे हैं। कविता ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। साल 2017 में कविता कौशिक ने अपने  बेस्ट फ्रेंड और बिजनेसमैन रॉनित बिस्वास से शादी की थी। दोनों की ढेरों रोमांटिक फोटोज कविता के इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।