आखिर खुल ही गया 'दिव्या भारती' की मौत का राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर खुल ही गया ‘दिव्या भारती’ की मौत का राज़

NULL

90 का दशक भारतीय फिल्म इतिहास के लिए एक परिवर्तन के दौर के रूप में जाना जाता है। इस दौर में कई ऐसे सितारे इंडस्ट्री में आये जिन्हे कोई नहीं जानता था और वो कलाकार गुमनामी से उठ कर रातों-रात एक फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गए। हालांकि इसमें उन कलाकारों की मेहनत को श्रेय देना उनके लिए सम्मान की बात है पर शायद उस दौर में नए चेहरों की मांग ने इन नए कलाकारों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी।

1 292इसी दौर में एक नया नाम आया जो था ‘दिव्या भारती ” जिन्होंने बहुत कम समय में भारतीय फिल्म जगत में अपनी खास जगह बना ली। बेशक वो एक बेहद काबिल अभिनेत्री थी जिन्होंने बहुत जल्दी दर्शकों के बीच अपने अभिनय का जादू बिखेर दिया।

4 64पर तभी एक दिन खबर आती है ये प्रतिभाशाली अभिनेत्री की दुखद मौत हो गयी है। इस घटना से पूरा फिल्म जगत और दिव्या भर्ती के फैंस ग़मगीन थे।

3 90साथ ही उनकी मौत पर कई सवाल भी उठे की मात्र 19 साल की उम्र में ऐसा क्यों हुआ जिसकी वजह से दिव्या भर्ती की मौत हुई। काफी समय तक उनकी मौत को लेकर रहस्य बना रहा की ये उनकी आत्महत्या थी या किसी साजिश के तहत उन्हें मार दिया गया।

6 33आपको बता दे ‘दिव्या भर्ती की मौत 5 अप्रैल 1993 की रात,मुम्बई के वर्सोवा इलाके में एक पांच मंजिली इमारत से गिरने की वजह से हुई। मुम्बई पुलिस इस मामले में सबूत जुटाने में कामयाब नहीं रही थी और इस केस की फाईल को 1998 में बन्द कर दिया गया।

main 31सूत्रों की माने तो दिव्या भारती इस मृत्यु को अंडरवर्ल्ड से भी जोड़ा जा रहा था। जबकि एक दूसरी थ्योरी के अनुसार दिव्या भारती की साजिद के साथ बढ़ रही नजदीकियों और फिल्मी दुनिया में अप्रत्याशित सफलता ने उसे उसके माता-पिता से दूर कर दिया था। यही वजह है कि उन्होंने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।