फाइनली Anurag Basu की 'Metro In Dino' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फाइनली Anurag Basu की ‘Metro In Dino’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

अनुराग बासु की ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज डेट घोषित, इस दिन होगी रिलीज

फिल्म निर्माता अनुराग बसु की एंथोलॉजी ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान भी हैं।

सारा अली खान और अदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. दो साल बाद आदित्य रॉय कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं और इस मूवी में वो पहली बार सैफ अली खान की बेटी सारा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. सारा और आदित्य की फिल्म की रिलीज डेट पिछले दिनों टल गई थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट रिवील कर दी है.

4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म

नई डेट के हिसाब से ये फिल्म 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. भूषण कुमार के प्रोड्क्शन हाउस टी-सीरीज के तले बनने वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों का ऐलान काफी पहले हो चुका था. इस फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करन वाले हैं, जिनके साथ सारा और आदित्य की फोटो भी सामने आई थी. पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है और साल 2026 में ये मूवी रिलीज होगी. मगर अब टी-सीरीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की नई रिलीज डेट रिवील कर दी गई है.

आठ एक्टर्स की चार कहानियां

फिल्म एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें चारों कहानियों के एक्टर्स की फोटो हैं. ये फिल्म एक एंथोलॉजी फिल्म होने वाली है, जहां एक शहर की चार कहानियां दिखाई जाएंगी. इस ये जानकारी देते हुए टी-सीरीज ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है! मेट्रो इन दिनों आपके पसंदीदा शहरों से दिल को छू लेने वाली कहानियां लेकर आया है!इसे 4 जुलाई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।