आखिरकार फिल्म 'Sanju' देख बोले संजय दत्त अब बनना चाहिए इस फिल्म का स्वीक्वेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिरकार फिल्म ‘Sanju’ देख बोले संजय दत्त अब बनना चाहिए इस फिल्म का स्वीक्वेल

NULL

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘Sanju’ हाल ही में रिलीज हो गई हैं। ये फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। राजकुमार हिरानी का डायरेक्शन, संजय दत्त की लाइफ और रणबीर कपूर की एक्टिंग। फिल्म के पास ब्लॉकबस्टर होने का सारा मसाला मौजूद है।

3 5

पहले ही दिन की जबरदस्त कमाई

फिल्म को देशभर में जबरदस्त रिस्पांस वाली ओपनिंग मिली। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक संजू ने पहले दिन सिनेमाघरों में 34. 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तरण आदर्श के मुताबिक इस लिहाज़ से ‘Sanju’ 3 दिनों में ही 100 करोड़ कमाई का आकंड़ा पार कर जाएगी। बता दें संजू रिलीज़ होने के बाद दर्शक रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ऐसे में संजू की रिलीज से पहले जानिए फिल्म की हर एक बात।

2 4

बनना चाहिए फिल्म ‘संजू’ का पार्ट 2

लेकिन वही रणबीर ने बताया कि संजय दत्त अपनी बायॉपिक का दूसरा पार्ट भी बनवाना चाहते हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए संजय अपनी और भी कहानी सुनाने के लिए तैयार हैं।  रणबीर ने बताया, ‘संजय दत्त ने हाल ही में खुद कहा कि ‘संजू’ का पार्ट 2 भी बनना चाहिए, मैं और भी कहानियां बताऊंगा।’ रणबीर ने राजू की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘क्यों राजू सर, संजय ने कहा था न कि ‘संजू 2′ बनाना।’ जवाब में राजू ने कहा, ‘कहां बनेगी पार्ट 2, बायॉपिक तो एक ही फिल्म में बनाया जाता है।’

4 3

फिल्म के राइटर अभिजात जोशी बताते हैं, ‘वैसे भी मैंने जो संजू कहानी लिखी थी, वह 750 पन्नों की कहानी थी। उस पूरी कहानी को हमने मात्र 150 पन्नों में सीमित किया है। कहने का मतलब यह है कि अभी हमारे पास 600 पन्नों में ऐसा मसाला है जो इस्तेमाल नहीं हुआ है।

https://www.instagram.com/p/BkZopc2ntbv/?utm_source=ig_embed

राजकुमार हिरणी ने ट्विटर कर बताया की रणबीर कपूर जिन्होंने फिल्म में बेहतरीन तरह से संजय दत्त की भूमिका निभाई। असल में संजय दत्त ने खुद को फिल्म के लिए तारीफों के काफी ज्यादा पल बांध चुके हैं ।

https://www.instagram.com/p/BkRgIXXHtAu/?utm_source=ig_embed

संजय दत्त फिल्म देखने के बाद खुद हैरान थे कि उन्होंने रणबीर कपूर और राज कुमार हिरानी को गले लगा लिया । फिल्म देखने के बाद वह इतने भावुक थे कि उन्होंने राज कुमार हिरानी से कहा कि अब तो फिल्म का सीक्वेल बननी ही चाहिए है।

संजय दत्त ने कहा:

रणबीर कपूर फिल्म में काफी असाधारण है। मुझे लगता है कि फिल्म शानदार है और राजकुमार हिरानी, विकी कौशल, और सभी ने शानदार काम किया है। जो भी सच है फिल्म में दिखाया गया है ।

फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं। परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका में हैं और अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल, जिम सरभ, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी व महेश मांजरेकर कई अन्य अहम किरदारों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।