सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एकलौता ऐसा शो था जिसने टीआरपी की लिस्ट में अधिकांश समय खुद को सबसे ऊपर के पायदान पर रखा हैं। इस शो से इसके फैंस सहित कई लोगों की बेहद ही रंगीन यादें जुडी हुई है। लेकिन इस शो को अब शायद किसी की नजर लग गयी हैं।लेकिन अब शायद इस शो की खुशियां वापस से लौटने वाली हैं। क्यों की जल्द ही सीरियल में एक बार फिर दया बेन की एंट्री होने जा रही हैं।
मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड में दयाबेन के लौटने की हिंट दी है। शो में दयाबेन के भाई सुंदर इन दिनों सबको यह खबर दे रहे हैं कि दयाबेन इस साल नवरात्रि और दिवाली पर वापस मुंबई लौट रही हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दयाबेन का रोल करने के लिए एक्ट्रेस दिशा वकानी ही शो में वापस आती हैं? या फिर मेकर्स इस रोल में किसी नई एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस करेंगे।
बता दे की दिशा वकानी सीरियल के शुरूआती दिनों से ही दया बेन के किरदार से लाखों की संख्या में लोगों को अपना दीवाना बना रही थी। 2017 में वो मैटरनिटी ब्रेक पर गई और फिर कभी वापस नहीं आईं। फैंस और शो के मेकर्स पिछले 6 साल से उनके कमबैक के इंतजार में हैं। इसी के साथ शो के प्रोडूसर असित मोदी ने हाल ही में यह कहा था कि वो सीरियल में जल्द ही एक बार फिर से दया बेन की वापसी करेंगे।
काफी समय से दर्शक दया बेन के किरदार को मिस कर रहे हैं। ऐसे में दिशा वकानी की तरफ से अभी तक कोई फाइनल कन्फर्मेशन नहीं मिल पाया हैं ऐसे में अब उन्होंने दयाबेन के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस को खोजना शुरू कर दिया है। उनकी जगह किसी नई एक्ट्रेस को कास्ट करना आसान नहीं होगा पर मैं कोशिश कर रहा हूं।’
इसी के साथ तारक मेहता इन दिनों कंट्रोवर्सी का भी जमकर हिंसा बनते हुए दिखा हैं। जहां सीरियल के कई ख़ास कास्ट सीरियल छोड़ने के बाद सीरियल के मेकर्स और टीम पर कई तरह के आरोप लगाते दिखे थे। जिसकी वजह से शो की टीआरपी भी काफी ज्यादा लो हो गयी थी।