आखिरकार तारक मेहता में होने जा रही दया बेन की एंट्री, एपिसोड में हुए अनाउंसमेंट के बाद खुशी से झूम उठे फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिरकार तारक मेहता में होने जा रही दया बेन की एंट्री, एपिसोड में हुए अनाउंसमेंट के बाद खुशी से झूम उठे फैंस

सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एकलौता ऐसा शो था जिसने टीआरपी की

सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एकलौता ऐसा शो था जिसने टीआरपी की लिस्ट में अधिकांश समय खुद को सबसे ऊपर के पायदान पर रखा हैं। इस शो से इसके फैंस सहित कई लोगों की बेहद ही रंगीन यादें जुडी हुई है। लेकिन इस शो को अब शायद किसी की नजर लग गयी हैं।लेकिन अब शायद इस शो की खुशियां वापस से लौटने वाली हैं। क्यों की जल्द ही सीरियल में एक बार फिर दया बेन की एंट्री होने जा रही हैं। 
1689758131 tmkoc 1651137825
मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड में दयाबेन के लौटने की हिंट दी है। शो में दयाबेन के भाई सुंदर इन दिनों सबको यह खबर दे रहे हैं कि दयाबेन इस साल नवरात्रि और दिवाली पर वापस मुंबई लौट रही हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दयाबेन का रोल करने के लिए एक्ट्रेस दिशा वकानी ही शो में वापस आती हैं? या फिर मेकर्स इस रोल में किसी नई एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस करेंगे।
1689758145 ed077352 d32b 11ea 8924 6a92a23725cb 1653553182158
बता दे की दिशा वकानी सीरियल के शुरूआती दिनों से ही दया बेन के किरदार से लाखों की संख्या में लोगों को अपना दीवाना बना रही थी। 2017 में वो मैटरनिटी ब्रेक पर गई और फिर कभी वापस नहीं आईं। फैंस और शो के मेकर्स पिछले 6 साल से उनके कमबैक के इंतजार में हैं। इसी के साथ शो के प्रोडूसर असित मोदी ने हाल ही में यह कहा था कि वो सीरियल में जल्द ही एक बार फिर से दया बेन की वापसी करेंगे। 
1689758155 81923978
काफी समय से दर्शक दया बेन के किरदार को मिस कर रहे हैं। ऐसे में दिशा वकानी की तरफ से अभी तक कोई फाइनल कन्फर्मेशन नहीं मिल पाया हैं ऐसे में अब उन्होंने दयाबेन के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस को खोजना शुरू कर दिया है। उनकी जगह किसी नई एक्ट्रेस को कास्ट करना आसान नहीं होगा पर मैं कोशिश कर रहा हूं।’
1689758180 tmkoc22 4 landscape thumb
इसी के साथ तारक मेहता इन दिनों कंट्रोवर्सी का भी जमकर हिंसा बनते हुए दिखा हैं। जहां सीरियल के कई ख़ास कास्ट सीरियल छोड़ने के बाद सीरियल के मेकर्स और टीम पर कई तरह के आरोप लगाते दिखे थे। जिसकी वजह से शो की टीआरपी भी काफी ज्यादा लो हो गयी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।