आज रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और ‘धाकड़’ हुई लीक, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और ‘धाकड़’ हुई लीक, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

बुरी खबर है कि ये दोनों फिल्म रिलीज़ होने के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई

आज रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 और कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें, ये बुरी खबर है कि ये दोनों फिल्म रिलीज़ होने के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है। लोग इन दोनों फिल्मों को पाइरेटिड साइट्स से डाउनलोड भी करने लगे है। अब ऐसे में फिल्म के बिजनेस को भारी नुकसान हो सकता है। तो वहीं इससे पहले हाल ही में रिलीज़ हुई जयेशभाई जोरदार, सरकारू वारी पाटा, डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।
1653048826 152861542 1181781832250801 7311733525400118990 n
जानकारी के अनुसार, भूल भूलैया 2 और धाकड़ फिल्म को तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी साइट्स की तरफ से एचडी क्वॉलिटी में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि पाइरेसी एक ऐसा खतरा है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री लंबे समय से जूझ रही है। इससे कई बड़ी फिल्मों को बिजनेस में नुकसान हुआ है। और अब इसी बीच इन बड़ी फिल्मों के लीक होने से भी काफी नुकसान हो सकता है।
1653048862 280283414 3206576952960460 940622559899682674 n
फिल्म भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी की आज रिलीज़ हुई फिल्म प्रियदर्शन की फिल्म भूल भुलैया से प्रेरित है। इस फिल्म की कहानी, किरदार, हालात पूरी तरह से अलग है। पिछली भूल भुलैया की तरह ये फिल्म कल्ट क्लासिक तो नहीं पैसा वसूल मास एंटरटेनर जरूर बन गयी है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन रूह बाबा के मेन लीड रोल में दिखाई दें रहें हैं। इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा तब्बू, राजपाल यादव और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार में नज़र आ रहें हैं। कुल मिलाकर ये हॉरर कॉमेडी फिल्म भी हँसाने के साथ-साथ डराने में कामयाब हुई है।
1653049108 kartik and kangana
वहीं कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ की बात करे तो ये फिल्म एक स्पाय-थ्रिलर फिल्म है, जिसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है। दीपक मुकुट और सोहेल मकलई ने इसे प्रोड्यूस किया है। और ये कंगना की पहली एक्शन मूवी है, जिसमें उन्होंने खतरनाक स्टंट किए है। इस मूवी में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता निगेटिव रोल में दिखाई दे रहें हैं। अब फिल्म ‘धाकड़’ से कंगना को बड़ी उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।