फिल्म मेकर Tigmanshu Dhulia का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, डायरेक्टर ने करवाई पुलिस में शिकायत दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म मेकर Tigmanshu Dhulia का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, डायरेक्टर ने करवाई पुलिस में शिकायत दर्ज

बता दे, तिग्मांशु अपने इंस्टा हैंडल पर ज्यादा एक्टिव नहीं है उनका आखरी अपडेट भी इंस्टा पर दिसंबर

तिग्मांशु धूलिया से जुड़ी इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल ‘हासिल’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु का सोशल मीडिया अकाउंट यानी इंस्टाग्राम हैक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डायरेक्टर ने इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है और अपने अकाउंट हैक होने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका अकाउंट किसने हैक किया है।
1689762725 319625512 1625520334550202 4949234079073281263 n
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया के इंस्टा अकाउंट की हैकिंग की न्यूज़ जब सामने आई जब उनके अकाउंट से उनके दोस्तों और रिश्तेदारों फाइनेंशियल हेल्प के लिए मैसेज आने शरू हो गए थे। एक दोस्त ने जब  तिग्माशु को फोन कर इस बारे में पुछा तब जाकर अकाउंट हैक होने का पता चला, जिसके बाद डायरेक्टर ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
1689762736 240949036 429235945142297 5563686598818256724 n
बता दे,तिग्मांशु  अपने इंस्टा हैंडल पर ज्यादा एक्टिव नहीं है उनका आखरी अपडेट भी इंस्टा पर दिसंबर 2022 में हुए एक इवेंट का है, जिसमे वो जापानी फिल्म मेकर ओजा युसुजिरो का जश्न मानते दिखाई दे रहे है, फिल्म मेकर के इंस्टाग्राम हैंडल पर केवल 16 पोस्ट है और उनके बीस हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
1689762974 34015217 144423209758096 2703888659672727552 n
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे इससे पहले  तिग्मांशु धूलिया के साथ साथ और भी सेलेबस के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैसे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही जैसे स्टार्स शामिल है जो ऑनलाइन हैकिंग का शिकार रह चुके है वही अब इस लिस्ट में तिग्मांशु धूलिया का नाम भी शामिल हो चूका है।
1689762888 615eda12 9aed 11ec 9b91 57950967224c 1646554787162
वही वर्क फ्रंट की बात करे तो तिग्मांशु धूलिया जल्द ही अपने ओटीटी शो  ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के सीजन पर काम करेंगे इस शो में  ऋचा चड्ढा के साथ प्रतीक गाँधी लीड रोल निभाते हुए दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।