तिग्मांशु धूलिया से जुड़ी इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल ‘हासिल’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु का सोशल मीडिया अकाउंट यानी इंस्टाग्राम हैक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डायरेक्टर ने इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है और अपने अकाउंट हैक होने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका अकाउंट किसने हैक किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया के इंस्टा अकाउंट की हैकिंग की न्यूज़ जब सामने आई जब उनके अकाउंट से उनके दोस्तों और रिश्तेदारों फाइनेंशियल हेल्प के लिए मैसेज आने शरू हो गए थे। एक दोस्त ने जब तिग्माशु को फोन कर इस बारे में पुछा तब जाकर अकाउंट हैक होने का पता चला, जिसके बाद डायरेक्टर ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
बता दे,तिग्मांशु अपने इंस्टा हैंडल पर ज्यादा एक्टिव नहीं है उनका आखरी अपडेट भी इंस्टा पर दिसंबर 2022 में हुए एक इवेंट का है, जिसमे वो जापानी फिल्म मेकर ओजा युसुजिरो का जश्न मानते दिखाई दे रहे है, फिल्म मेकर के इंस्टाग्राम हैंडल पर केवल 16 पोस्ट है और उनके बीस हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे इससे पहले तिग्मांशु धूलिया के साथ साथ और भी सेलेबस के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैसे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही जैसे स्टार्स शामिल है जो ऑनलाइन हैकिंग का शिकार रह चुके है वही अब इस लिस्ट में तिग्मांशु धूलिया का नाम भी शामिल हो चूका है।
वही वर्क फ्रंट की बात करे तो तिग्मांशु धूलिया जल्द ही अपने ओटीटी शो ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के सीजन पर काम करेंगे इस शो में ऋचा चड्ढा के साथ प्रतीक गाँधी लीड रोल निभाते हुए दिखाई देंगे।