फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने खोला दिल का राज, इस कॉमेडियन पर बनाना चाहते है बायोपिक फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने खोला दिल का राज, इस कॉमेडियन पर बनाना चाहते है बायोपिक फिल्म

‘द कपिल शर्मा शो’में गेस्ट बनकर पहुंचे मधुर भंडारकर ने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर बायोपिक बनाने की बात

‘द कपिल शर्मा शो’  लंबे इंतजार के बाद लोगों को अपने ठहाकों से
फिर से लोट पोट करने के लिए एक दम तैयार है। ‘द कपिल शर्मा शो’ का तीसरा सीजन थोड़े
ही समय में ऑन एयर होने वाला है, जिसे लेकर कॉमेडियन कपिल शर्मा काफी चर्चा में
बने हुए है। शो का प्रोमो वीडियो तो पहले ही सामने आ चुका है, जिसे लोग काफी पसंद
कर रहे है। इसके साथ ही एक शो में आने वाले कुछ मेहमानों की झलक भी सामने आ गई है। शो
के एक एपिसोड में मशहूर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी नजर आने वाले है।

1662797577 274312994 660579775285507 4340455080990916380 n

कई सारे सेलेब्स
और जानी मानी हस्तियां ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन में बतौर गेस्ट आने वाले है।
इनमें से ही मशहूर और पॉपुलर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर का नाम भी शामिल है। मधुर
भंडारकर के साथ इस एपिसोड में एक्ट्रेस
तमन्ना भाटिया फिल्म
बबली बाउंसरका प्रमोशन करने आने
वाली है।
इस एपिसोड के दौरान मधुर
भंडारकर ने एक ऐसी बात बोली जिससे अब कपिल के फैंस बेशक काफी खुश होने वाले है।

1662799133 234327856

‘द कपिल शर्मा शो’ के
तीसरे सीजन का पहला वीकेंड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। शो में गेस्ट बनकर पहुंचे
मधुर भंडारकर ने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर बायोपिक बनाने की बात बोली है। मधुर
भंडारकर ने कहा
, ’मुझे लगता है कि
आप पर एक बायोपिक बननी चाहिए। मैं इसे बनाने के बारे में सोच रहा हूं। अगर कपिल पर
बायोपिक बनेगी
, तो मुझे लगता है
कि मैं इसे बनाऊंगा।’ मधुर भंडारकर की इन बातों को सुनकर बेशक कपिल के फैंस की
एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई होगी।

1662799146 163962996 195257118723043 7576180354131987016 n

मधुर भंडारकर ने यह
भी कहा कि कपिल की बायोपिक फिल्म एक खुलासा 
करने वाली अच्छी कहानी होगी, जिसमें कई सारे खुलासे होंगे। इसके बाद मधुर भंडारकर स्टूडियो में मौजूद लोगों से सवाल करते है कि उन्हें
क्या लगता है कॉमेडी किंग कपिल पर बायोपिक बननी चाहिए या नहीं। यह सुनते ही वहां
मौजूद सारे लोग जोर जोर से तालियां बजाने लगते है। लोगों के इस रिएक्शन का मतलब
साफ है कि वो तो कपिल शर्मा की बायोपिक फिल्म बनती देखना चाहते है।

1662797968 300570552 1093162924953071 65685970404521868 n (2)

‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है, लेकिन इस बार जहां कुछ नए चेहरे दिखने की
उम्मीद है तो वहीं कुछ पुराने चेहरे शो से गायब भी दिख रहे है। पहले कृष्णा अभिषेक
और भारती की शो में न होने की खबर सामने आ रही थी। इसके बाद अब ‘चंदू चायवाला’ का
रोल करने वाले चंदन प्रभाकर के भी शो का हिस्सा नहीं होंने की जानकारी सामने आ रही
है। हालांकि चंदन ने खुद इस बात को कंफर्म किया है, कि वो शो का हिस्सा नहीं होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।