Bollywood की इस मशहूर हस्ती का हुआ निधन, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से हारी ज़िंदगी की जंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood की इस मशहूर हस्ती का हुआ निधन, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से हारी ज़िंदगी की जंग

भगवान ने हम सभी को जीवन का एक अमूल्य तोहफा दिया है। हम सभी को एक न एक

भगवान ने हम सभी को जीवन का एक अमूल्य तोहफा दिया है। हम सभी को एक न एक दिन इस दुनिया से जाना ही है चाहे वह अमीर हो या फिर गरीब हो। Bollywood में कुछ सालों से ही कई बड़ी हस्तियों के जाने का सिलसिला शुरू हुआ है वो बदस्तूर जारी ही है।

death 2017121526

बता दें कि इस लिस्ट में इस मशहूर कलाकार का नाम भी जुड़ गया है जिनका देहांत 23 सितंबर को हो चुका है। हम आपको इनके बारे में कई जानकारी देने जा रहे हैं।

कौन है जानें?

DSC 7124

कल्पना लाजमी जिनका मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था। कल्पना लाजमी को किडनी और लिवर का कैंसर था। कल्पना लाजमी को अपनी इस बीमारी का साल 2017 में पता चला था जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। कल्पना लाजमी 64 साल की थी। कल्पना लाजमी के देहांत की खबर सुनकर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है।

23 09 2018 kalpanalajmideath 18458306

कल्पना लाजमी केपरिवार ने बताया कि उनका देहांत रविवार को सुबह चार बजे हो गया है। कल्पना लाजमी एक निर्देशक, निर्माता और लेखक के रुप में जानी जाती हैं। कल्पना लाजमी ने कई फिल्में की हैं जिसके लिए उन्हें पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। कल्पना लाजमी ज्यादातर फिल्में महिलाओं के ऊपर ही बनाती थी।

Screen Shot 2017 11 08 at 8.42.18 PM

फिल्म रुदाली में मुख्य किरदार में डिंपल कपाडिय़ा थी यह फिल्म कल्पना ने ही बनाई थी। इस फिल्म के लिए डिंपल को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

kalpanalajmi

कल्पना ने Bollywood फिल्म दामन का भी निर्देशित किया था उस फिल्म के लिए रवीना टंडन को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। कल्पना लाजमी ने कई सारी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है और कई फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं।

गुरुदत्त से भी कनेक्शन है

Screenshot 4 5

कल्पना लाजमी चित्रकार ललित लाजमी की बेटी थी और प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त की भतीजी थी। कल्पना लाजमी को फिल्मों से एक अलग ही लगाव था। कल्पना की आखिरी फिल्म साल 2006 में आई फिल्म चिंगारी थी।

thumb 101216113907 0

पूरे Bollywood में कल्पना की मौत से गहरा शोक हुआ है। बॉलीवुड की कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया केद्वारा कल्पना की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसमें मुख्य रूप से हंसल मेहता, वीवीएस लक्ष्मण, हुमा कुरैशी, राज बब्बर, लेखकर प्रसून जोशी, अदनान सामी, रवीना टंडन, राजवर्धन सिंह राठौर शामिल हैं।

शोक व्यक्त किया है राष्ट्रपति ने

k5

कल्पना लाजमी की आकस्मिक मौत पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी अपना दुख व्यक्त किया है। बता दें कि कल्पना का आखिरी समय अच्छा नहीं था काम न होने और बीमारी से ग्रसित होने के कारण उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं थी। Bollywood के कई सितारे उनकी मदद किया करते थे जिसमें आलिया भट्ट, आमिर खान, सलमान खान, करन जौहर, सोनी राजदान, नीना गुप्ता यह सब शामिल हैं।

Kalpana Lajmi Salman Khan Alia Bhatt Aamir Khan

कल्पना लाजमी 30 साल पहले निर्देशक श्याम बेनेगल के सहायक के तौर पर काम करना शुरू किया था फिर धीरे धीरे निर्देशन,और निर्माता के तौर पर उभर कर बॉलीवुड में आ गयी। कल्पना ने अपनी ज्यादातर फिल्मो में महिला शशक्तिकरण पर काम किया है जिनके अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और रवीना टंडन को नेशनल अवार्ड तक मिल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।