इन हिट फिल्म - सीन्स में मेकर्स ने कर दिए बड़े झोल, आपने पहचाने ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन हिट फिल्म – सीन्स में मेकर्स ने कर दिए बड़े झोल, आपने पहचाने ?

NULL

बॉलीवुड फिल्मों में सीन को शानदार बनाने के लिए फिल्म मेकर बहुत मेहनत करते है पर आपको बता दें कई बार सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता तो ये चालाक फिल्म मेकर हेरफेर कहा सहारा लेते है। ये हेराफेरी इस बारीकी से की जाती है की दर्शक को पता भी नहीं चलता। ऐसा नहीं है की इसमें दर्शक का कुछ नुक्सान है पर हाँ उसे विशवास जरूर हो जाता है की जो दृश्य वो देख रहा है वो सही है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन हिट सीन्स के बारे में बता रहे है जो शूट कहीं किये गए और दर्शकों ने समझा कही और का सीन।

Chennai Express‘चेन्नई एक्सप्रेस’ नाम से ही लग रहा कि फिल्म चेन्नई की है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं। ये फिल्म पुणे में शूट हुई। लोकेशन में ऐसी हेर-फेर की गई है कि इसके सीन्स तमिल के ही लगते हैं।

Dabanggफिल्म दबंग की कहानी कानपुर के छोटे शहर लालगंज की थी। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग हुई थी पुणे में। चौंक गए न!

fanaaफिल्म ‘फना’ के सीन्स कश्मीर के लगते हैं। फिल्म को भी कश्मीर से ही जोड़ कर बनाया गया था। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग हुई थी पोलेंड में।

yeh jawani hai deewaniफिल्म ये जवानी है दीवानी में सारे दोस्त मिलकर मनाली ट्रिप पर जाते हैं। लेकिन ये मनाली के नहीं बल्कि कश्मीर के सीन्स थे।

Bajrangi Bhaijaanबजरंगी भाई जान फिल्म को हर किसी ने पसंद किया। फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच की कड़वाहट दिखाई गई थी, इसलिए दर्शकों को लगा था कि फिल्म पाकिस्तान में शूट हुई है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग हुई थी कश्मीर में।।

Phantomफैंटम फिल्म में पाकिस्तान के कई हिस्सों को दिखाया गया था लेकिन वो पाकिस्तान नहीं बल्कि पंजाब के थे। बॉलवुड के टैलेंटेड डायरेक्टर्स ने उन लोकेशंस को पाकिस्तान का लुक दे दिया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।