2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म वॉर बीते रविवार के दिन ताबड़तोड़ बिजनेस किया। अपने ओपनिंग वीकेंड के आखिरी दिन फिल्म की कमाई में शनिवार के मुकाबले 25 का उछाल देखने को मिला।
अपने पहले तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म वॉर ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ ही फिल्म वॉर ने सलमान खान की फिल्म भारत का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।
ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार फिल्म वॉर ने रविवार की छुट्टी का भरपूर लाभ उठाते हुए सभी भाषाओं को मिलाकर 36 करोड़ कलेक्शन का किया है। बुधवार के दिन रिलीज़ हुई फिल्म वॉर को पांच दिन लम्बा वीकेंड मिला है जिसका फायदा फिल्म की कमाया में देखने को मिल रहा है।
इस साल अब तक रिलीज़ हुई फिल्मों की बात की जाए तो वॉर टॉप पर आ गयी है। वॉर के अलावा इस टॉप 5 लिस्ट में वॉर- 165 करोड़* (5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड),भारत- 150.10 करोड़ (5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड), मिशन मंगल- 97.56 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड), केसरी- 78.07 करोड़ (3 दिनों का ओपनिंग वीकेंड),गली बॉय- 72.45 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड)
वॉर जिस रफ़्तार से आगे बढ़ रही है माना जा रहा है फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। आने वाले मंगलवार को दशहरा की छुट्टी का लाभ भी फिल्म को मिलेगा। फिल्म वॉर के ग्लोबल कलेक्शन की बात की जाए तो वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 200 करोड़ पार कर गया है।
ये साल बॉलीवुड के लिए अब तक बेहद शानदार रहा है और फिल्म वॉर 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 14वीं फिल्म है। साथ ही ये इस साल की चौथी फिल्म होगी जो 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी।
बता दें इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन है जो दर्शकों को जबरदस्त रोमांच का अनुभव कराता है। कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न है जो अंत तक दर्शकों को फिम के साथ बने रहने पर मजबूर कर देते है।