फिल्म वॉर ने तोडा सलमान की 'भारत का रिकॉर्ड', पहले वीकेंड कमा डाले इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म वॉर ने तोडा सलमान की ‘भारत का रिकॉर्ड’, पहले वीकेंड कमा डाले इतने करोड़

2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म वॉर

2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म वॉर बीते रविवार के दिन ताबड़तोड़ बिजनेस  किया। अपने ओपनिंग वीकेंड के आखिरी दिन फिल्म की कमाई में शनिवार के मुकाबले 25 का उछाल देखने को मिला। 
1570436249 05
अपने पहले तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म वॉर ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ ही फिल्म वॉर ने सलमान खान की फिल्म भारत का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। 
1570436256 01
 ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार फिल्म वॉर ने रविवार की छुट्टी का भरपूर लाभ उठाते हुए सभी भाषाओं को मिलाकर 36 करोड़ कलेक्शन का किया है। बुधवार के दिन रिलीज़ हुई फिल्म वॉर को पांच दिन लम्बा वीकेंड मिला है जिसका फायदा फिल्म की कमाया में देखने को मिल रहा है। 
1570436261 03
इस साल अब तक रिलीज़ हुई फिल्मों की बात की जाए तो वॉर टॉप पर आ गयी है।  वॉर के अलावा इस टॉप 5 लिस्ट में वॉर- 165 करोड़* (5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड),भारत- 150.10 करोड़ (5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड), मिशन मंगल- 97.56 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड), केसरी- 78.07 करोड़ (3 दिनों का ओपनिंग वीकेंड),गली बॉय- 72.45 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड)
1570436272 07
वॉर जिस रफ़्तार से आगे बढ़ रही है माना जा रहा है फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। आने वाले मंगलवार को दशहरा की छुट्टी का लाभ भी फिल्म को मिलेगा। फिल्म वॉर के ग्लोबल कलेक्शन की बात की जाए तो वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 200 करोड़ पार कर गया है।   
1570436281 04
ये साल बॉलीवुड के लिए अब तक बेहद शानदार रहा है और फिल्म वॉर 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 14वीं फिल्म है। साथ ही ये इस साल की चौथी फिल्म होगी जो  200 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी। 
1570436292 02
बता दें इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन है जो दर्शकों को जबरदस्त रोमांच का अनुभव कराता है।  कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न है जो अंत तक दर्शकों को फिम के साथ बने रहने पर मजबूर कर देते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।