बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वॉर का धमाका, कमाई के सारे रिकॉर्ड ओपनिंग डे पर ही किये धराशाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वॉर का धमाका, कमाई के सारे रिकॉर्ड ओपनिंग डे पर ही किये धराशाई

गांधी जयंती के मौके पर रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर’ रिलीज़ हो गयी और

गांधी जयंती के मौके पर रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर’ रिलीज़ हो गयी और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त धमाका करते हुए इतिहास रच दिया। फिल्म  ने अपने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए  50 करोड़ रुपए से ज्यादा की शानदार कमाई की है। 
1570086353 01
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ‘वॉर’ ने फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग का ताज अपने नाम कर लिया है। फिल्म वॉर से पहले सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ (48.27 करोड़) के नाम था।

1570086359 02

 
फिल्म वॉर के साथ रिलीज़ हुई फिल्म ‘जोकर’ ने 5.75 करोड़ रुपए और ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ ने 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की। फैंस फिल्म वॉर को लेकर पहले से बहुत उत्साहित थे और रितिक – टाइगर की जोड़ी को पहली बार परदे पर देखना इस फिल्म का की – फैक्टर था। 
1570086367 04
फिल्म वॉर ने पहले ही दिन सभी रिकॉर्ड धराशाई करते हुए ना सिर्फ बम्पर ओपनिंग ली है बल्कि फैंस को जबरदस्त एक्शन से ख़ासा इम्प्रेस्स भी किया है। हालांकि फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर साबित हुई वर्ना ये फिल्म हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर से किसी मायने में कम नहीं थी। 
1570086375 03
फिल्म वॉर के सिर्फ हिंदी वर्जन ने  51.50 करोड़ की कमाई की है, अन्य भाषाओं की कमाई शामिल होने के बाद ये आंकड़ा 60 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है। बता दें कि ‘वॉर’ (हिन्दी) 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है।
1570086381 05
दमदार एक्शन से सजी फिल्म वॉर करीब 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाई गयी है और फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर आगाज़ किया है, उसे देखकर लगता है अपने पहले वीकेंड तक फिल्म 150 करोड़ के कलेक्शन से आगे जा सकती है। 
1570086387 06
अगर आप एक्शन फिल्म देखना पसंद करते है तो ये एक्शन थ्रिलर आपके इस वीकेंड के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। फिल्म में रितिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा, दिशिता सहगल भी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।