TMKOC पर जल्द बनने वाली है फिल्म, शो के प्रोड्यूसर Asit Modi ने किया ये बड़ा ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TMKOC पर जल्द बनने वाली है फिल्म, शो के प्रोड्यूसर Asit Modi ने किया ये बड़ा ऐलान

सब टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज किसी भी पहचान का मौहताज नहीं हैं।

सब टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज किसी भी पहचान का मौहताज नहीं हैं। इस सीरियल ने घर-घर में अपनी इस कदर पहचान बनाई है की जितना शो में कास्ट होने वाले करैक्टर के रियल नाम को जानते होंगे या नहीं लेकिन शो के उस करैक्टर के नाम से पूरी तरह से वाकिफ होंगे। भले ही शो के कई मुख्य या कहे तो नामी-जामी चहेरे ने इस शो को अब हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हो। लेकिन शो आज भी उतना ही चर्चित हैं। ऐसे में अब तारक मेहता को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। 
1679817788 tmkoc22 4 landscape thumb
दरअसल शो के निर्माता-निर्देशक कहे जाने वाले असित मोदी आए दिन तारक मेहता सीरियल को लेकर कुछ बड़े खुलासे करते रहते हैं। ऐसे में अब असित मोदी ने शो को लेकर एक और बड़ा बयान दे दिया हैं। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स’ क्रिएट करने का सोच रहे हैं। असित मोदी ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में यह कहते दिखे है की- ‘हमारे इस शो को दर्शक बीते 15 सालों से दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। शो को अब बस टीवी ही नहीं बल्कि ओटीटी और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।
इसलिए मुझे लगा कि शो के किरदारों के साथ कुछ करना चाहिए। आज जेठालाल, बबीता, दयाबेन, सोढ़ी और शो के अन्य किरदार घरेलू नाम बन गए हैं। ये हर किसी के घर के मेंबर जैसे ही हैं। हमें 15 साल से ऑडियंस का प्यार मिल रहा है और इसलिए अब मैंने एक यूनिवर्स बनाने के बारे में सोचा है। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने आगे बताया है कि इस सीरियल पर वो फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। 
1679817849 taarak mehta copy
यह एक एनीमेटेड फिल्म होगी इसमें वो सबकुछ होगा कि जिसे लोग पसंद करने वाले हैं। बताते चलें कि हाल ही में एक खबर आई थी कि इस शो पर गेम भी बनने जा रहा है। उन्होंने बताया है कि लोग किरदारों को इतना प्यार करते हैं तो इन पर गेम भी बनना चाहिए। 
1679817888 87672784
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अच्छा खासा बज बना हुआ है। आज भी लोग इस शो को काफी पसंद करते हैं। बता दे की ये सीरियल पिछले 15 सालों से टीआरपी के मामले में सबसे ऊपर रैंक पर बना रहता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।