रणवीर की फिल्म सिम्बा का धमाकेदार कलेक्शन जारी, दुसरे दिन कमा लिए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर की फिल्म सिम्बा का धमाकेदार कलेक्शन जारी, दुसरे दिन कमा लिए इतने करोड़

रणवीर सिंह स्टारर और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिम्बा दर्शकों के लिए नए साल का तोहफा बनकर

बॉक्स ऑफिस पर अगर इस वक्त अगर कोई चल रहा है तो वो है सिम्बा का जलवा , जी हाँ रणवीर सिंह, सारा अली खान स्टारर और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिम्बा दर्शकों के लिए नए साल का तोहफा बनकर आयी है और इस फिल्म की जबरदस्त कमाई भी चालू है।

फिल्म सिम्बा

जिस तरह से दर्शकों का रेस्पॉन्स अब तक इस फिल्म को मिल रहा है उसे देखकर माना जा रहा है की ये फिल्म 4 दिन में 100 करोड़ का बिज़नेस कर लेगी। इस फिल्म के साथ ही रणवीर सिंह इस साल में लगातार 2 हिट देने वाले एक्टर बन गए है।

फिल्म सिम्बा

फिल्म सिम्बा को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही शानदार और बंपर ओपनिंग मिली थी। देशभर में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली फिल्म सिम्बा ने पहले ही दिन 20.72 करोड़ रुपए कमाए थे। इस बम्पर ओपनिंग के साथ रणवीर ने अपनी ही फिल्म पद्मावत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

फिल्म सिम्बाआपको बता दें इससे पहले फिल्म पद्मावत ने अपने पहले दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रणवीर सिंह दबंग पुलिस अफसर के रोल में खूब जाँच रहे है और सारा अली खान को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। साथ ही इस फिल्म में अजय देवगन का भी कैमियो रोल है, जिसमें वह ‘सिंघम’ का किरदार निभाते हुए नजर आए।

फिल्म सिम्बा

फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सिम्मा को टक्कर देने के लिए कोई फिल्म नहीं थी और दर्शकों को भी एक मसालेदार फिल्म की इच्छा थी, जो रणवीर सिंह ने पूरी कर दी।

फिल्म सिम्बा

आपको बता दें फिल्म सिम्बा का बजट करीब 80 करोड़ है और फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है उसे देखकर कहा जा रहा है की फिल्म इस वीकेंड ही 100 करोड़ी फिल्म बन जाएगी वहीँ फिल्म जीरो एक हफ्ते बाद भी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पायी।

फिल्म सिम्बा

फिल्म सिम्बा के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 20.72 करोड़ रुपए की कमाई के बाद फिल्म का दुसरे दिन का कलेक्शन 24 करोड़ के पार निकल गया है। फिल्म के सभी शो 80 से 90 प्रतिशत फुल जा रहे है और इस वीकेंड पर कलेक्शन और भी बढ़ सकता है। अब तक ये फिल्म कुल मिलाकर दो दिन में 45 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में कंगना रनौत बेहद हॉट एंड ग्लैमरस ड्रेस में कुछ यूँ दिखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।