Film Sanju में निर्देशक राजू हिरानी ने किया नामी राजनेता का अपमान, पर सेंसर बोर्ड चुप ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Film Sanju में निर्देशक राजू हिरानी ने किया नामी राजनेता का अपमान, पर सेंसर बोर्ड चुप !

Film Sanju निर्देशक राजकुमार हिरानी पर ये आरोप लगाया जा रहा है की उन्होंने इस सीन में एक

इस समय बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म का जलवा जारी है तो वो है रणबीर कपूर की ”संजू” का। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर आने से पहले ही लोगों ने Film Sanju को हिट करार दे दिया था पर ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्डतोड़ साबित हुई। 29 जून को देश भर में रिलीज़ के साथ ही परदे पर संजय की जिंदगी की कहानी और रणबीर के दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

film Sanjuसिर्फ 3 दिनों के अंदर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया और उसके बाद भी Film Sanju की शानदार कमाई जारी है। आपको बता दें की इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग इसी फिल्म को मिली है और दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी इस फिल्म की खूब सराहना की है।

Film Sanju में राजकुमार हिरानी की कलाकारी

film Sanjuखुद संजय दत्त भी एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखने के बाद रो पड़े जिससे साबित होता है की इस फिल्म ने दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है। साथ ही इस फिल्म का सीक्वल लाने की भी डिमांड आ गयी है।

film Sanju Film Sanju संजय दत्त यानी बॉलीवुड के संजू बाबा के जीवन पर आधारित है और संजय दत्त की जिंदगी में घटी बड़ी घटनाओं को पेश कर रही है। 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में संजय दत्त का फंसना, ड्रग एडिक्शन, वोमेनाइज़र , टाडा केस में जेल आदि सभी पहलुओं को इस फिल्म में दिखाया गया है।

film SanjuFilm Sanju में कई देखने लायक सीन है और इन्ही में से एक है जो इन दिनों चर्चा में है। इस सीन में दिखाया गया है की संजय दत्त जब टाडा केस में फंसे थे तो वो कानूनी मुद्दों में मदद के लिए एक प्रभावशाली राजनेता से मिलने जाते है।

film Sanjuइस सीन को देखकर दर्शकों की हंसी छूट जाती है पर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी पर ये आरोप लगाया जा रहा है की उन्होंने इस सीन में एक माननीय राजनेता का मजाक उड़ाकर अपमान किया है। इस दृश्य में संजय जब अपनी परेशानियों का जिक्र इस राजनेता के सामने कर रहे होते है तो वो बात सुनते सुनते सो जाते है।

film Sanju

इस सीन पर सेंसर बोर्ड रहा चुप

सीन के अंदर रणबीर कपूर मजाकिया अंदाज में ये कहते भी दिखे की ”उन्हें मालूम नहीं की या तो वो नेता जानबूझ कर उन्हें अनदेखा कर रहे थे या फिर उन्हें सच में नींद आ गयी।” आपकी जानकारी के लिए बता दें की वर्ष 1999 में, संजय ने कानूनी मामलों में उनकी मदद लेने के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री का दौरा किया।

film Sanjuअब आप समझ ही गए होंगे की इस सीन में किस राजनेता की बात की जा रही है। जब फिल्म सेंसर बोर्ड में तब भी ये सवाल Film Sanju टीम के सामने आया था पर इसकी सफाई में कहा गया था की इस फिल्म में किसी राजनेता का इस्तेमाल नहीं किया है सिर्फ ‘द पॉलिटिशियन’ कह कर सम्बोधित किया गया है।

film Sanjuऐसे में किसी भी राजनेता का नाम पब्लिक डोमेन में उछलने की स्थिति नहीं है। ये राजकुमार हिरानी की बेहतरीन ट्रिक रही कि बिना नाम लिए उन्होंने सभी को बता भी दिया लेकिन उन्हें इस चीज़ के लिए कोई दोषी नहीं ठहरा सकता की उन्होंने किसी सम्मानित नेता का अपमान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।