रातों रात स्टार बनी ये गाँव की लड़की जब दसवीं के पेपर देने पहुंची तो हुआ कुछ ऐसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रातों रात स्टार बनी ये गाँव की लड़की जब दसवीं के पेपर देने पहुंची तो हुआ कुछ ऐसा

NULL

अगर आप अब तक किसी आम लड़की के बारे में सोच रहे हो तो आपको बता दें की ये लड़की आज से कुछ समय पहले जरूर गांव की रहने वाली सामान्य लड़की थी पर अब ये सुपरस्टर है। हम बात कर रहे है फिल्म सैराट की अभिनेत्री रिंकू राजगुरु की जिन्होंने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से लाखों लोगों को अपनी अदाकारी का फैन बना दिया है।

 film sairatपिछले दिनों रिंकू दसवीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए अपने स्कूल पहुंची जहाँ पर इनका जोरदार स्वागत किया गया। इतना ही नहीं, उनके स्वागत में स्कूल की प्रिंसिपल भी कुर्सी से खड़ी हो गईं। वाकई, स्टारडम का इससे अच्छा और कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता। हम आपको बता दें कि रिंकू को अपने शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

 film sairatभले ही इनकी फिल्म मराठी में हो पर इस फिल्म को हर किसी ने सराहा। आपको बता दें की रिंकू महज़ १६ साल की है और इस फिल्म में उन्होंने आर्ची नाम क िलड़की का किरदार निभाया था। महाराष्ट्र में 7 मार्च से 10वीं के पेपर शुरू हुए हैं। रिंकू का सेंटर सोलापुर के जीजामाता कन्या स्कूल में।

 film sairatस्कूल में उनका स्वागत प्रिंसिपल ने फूलों के साथ किया।अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए रिंकू ने मीडिया को बताया, ‘मैंने अपना पूरा सिलेबस सिर्फ एक महीने में पूरा किया है’। बता दें फिल्म सैराट के लिए रिंकू को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोडनी पड़ी थी।

 film sairatचूंकि, रिंकू इतनी फेमस हो गई हैं और जब वो स्कूल जातीं, तो बच्चे उन्हें घेर लेते थे, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब होती थी। नतीजन, उन्होंने प्राइवेट से एग्जाम के लिए आवेदन दिया।

 film sairatये बताती है की फिल्म सैराट के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है और उनके पास दर्जनों फिल्मों के ऑफर भी है पर शिक्षा का जीवन में अपना महत्व है और वो अपने लिए अच्छी शिक्षा चाहती है। ख़ास बात है कारन जोहर जैसे बड़े निर्माता इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।