कपिल के शो में प्रभास का पूरा नाम जानकर हैरान रह गए फैंस और श्रद्धा नहीं ये है बाहुबली की फेवरेट एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल के शो में प्रभास का पूरा नाम जानकर हैरान रह गए फैंस और श्रद्धा नहीं ये है बाहुबली की फेवरेट एक्ट्रेस

बाहुबली स्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साहो के प्रमोशन में जोरशोर से लगे है और

बाहुबली स्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साहो के प्रमोशन में जोरशोर से लगे है और इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर लीड एक्ट्रेस होंगी। हाल ही में प्रभास फिल्म ‘साहो’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे।

1566817796 4

 
शो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर और फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे नील नितिन मुकेश भी थे। तीनों ने कपिल के शो में जमकर मस्ती की। शो में कपिल से बातचीत के दौरान प्रभास ने कई ऐसे राज़ खोले हो हैरान कर देने वाले थे और मजेदार भी थे। 
1566817840 3
प्रभास ने शो के दौरान बताया कि उन्हें हिंदी फ़िल्में बेहद पसंद है और साथ ही उन्होंने अपनी फेवरेट हीरोइन – फेवरेट फिल्म के बारे में भी बताया। साथ ही कपिल ने शो में प्रभास का पूरा नाम भी दर्शकों को बताया, जिसे जानकर सब हैरान रह गए। 
1566817849 5
आपको बता दें प्रभास पहली बार कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे और कपिल ने प्रभास का स्वागत उनका पूरा नाम लेकर किया। कपिल ने प्रभास का स्वागत करते हुए कहा , “, ‘प्लीज वेलकम वेंकटेश सत्यनारायणा प्रभास राजू उप्पलपत्ति। ’
1566817861 kapil sharma 759 2
जी हाँ ये बाहुबली स्टार का पूरा नाम है और बहुत कम फैंस प्रभास का पूरा नाम जानते है। इतने लम्बे चौड़े नाम की वजह से कपिल ने प्रभास की काफी खिंचाई भी की कपिल ने कहा, ये 5 लोग नहीं है सिर्फ एक आदमी का नाम है और ये अकेला आदमी 5 स्टार्स के बराबर है।
1566817869 sahoo
शो के दौरान कपिल ने प्रभास से सवाल किया कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौनसी है तो प्रभास ने कहा  दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ उन्हें बहुत पंसद हैं। वहीं फेवरेट एक्टर में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख का नाम लिया। 
1566817881 7
शो के दौरान अर्चना पूर्ण सिंह ने प्रभास से सवाल किया कि ‘आपकी फेवरेट बॉलीवुड फिल्म कौन सी है?’ प्रभास ने इस सवाल के जवाब में कहा आमिर खान की ‘दंगल’ और अमिताभ की ‘शोले’  उनकी पसंदीदा फ़िल्में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।