‘राधे श्याम’ का दमदार ट्रेलर हुआ OUT, आशिक बन प्रभास ने पूजा हेगड़े पर यूं लुटाया प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘राधे श्याम’ का दमदार ट्रेलर हुआ OUT, आशिक बन प्रभास ने पूजा हेगड़े पर यूं लुटाया प्यार

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े के फैंस के लिए एक बेहद खुश कर देने वाली

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े के फैंस के लिए एक बेहद खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां, मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वैसे जब इस फिल्म का टीजर सामने आया था तब फैंस प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री की एक झलक पाने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही दोनों स्टार की कैमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
1640339029 13
इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए मेकर्स ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया। जिसमें फिल्म से जुड़ा लगभग हर एक कलाकर नजर आया। खास बात इस ग्रेंड इवेंट के बीच ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें प्रभास अपनी परफॉर्मेंस में फुल ऑन नजर आ रहे हैं। फिल्म राधे शाम के ट्रेलर में प्रभास और पूजा हेगड़े की एक्टिंग के अलावा बाकी चीजें भी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। फिल्म में शानदार वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है।
 
1640339041 untitled 2
वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत में पूजा हेगड़े को सड़क पर बैठकर बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखते हुए दिखाया जाता है। प्रभास फिल्म में विक्रमादित्य का किरदार निभा रहे हैं। जिसे प्यार में बिलकुल विश्वास नहीं और वो सिर्फ लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है। ऐसे में उसे पूजा मिलती है जो कि खुद को जूलियट बताती है। ऐसे में कई सारे रोमांटिक सीन के बाद प्रभास एक्ट्रेस पूजा के प्यार में पड़ जाते हैं। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी शानदार है। फिल्म एक पीरियड ड्रामा है जिसकी झलक भी साफ देखने को मिली है।
1640339050 12
भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित फिल्म राधे श्याम चार भाषओं में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी। बता दें ये फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज़  होने के लिए तैयार थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस स्थगित कर दिया गया था। अब फिल्म साल 2022 में 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।