फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी पर चढ़ाई गाड़ी, CCTV मे कैद घटना के बाद अब हुई गिरफ्तारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा ने पत्नी पर चढ़ाई गाड़ी, CCTV मे कैद घटना के बाद अब हुई गिरफ्तारी

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर ने अपनी पत्नी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसके बाद वो वहां से फरार हो

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक ऐसा चौंकाने वाला वाक्य सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे। हाल ही में खबर आई कि एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर ने अपनी पत्नी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसके बाद वो वहां से फरार हो गया। आपको बता दे, अब इस केस में एक बड़ा अपडेट आया है। ये मशहूर प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि कमल किशोर मिश्रा है, जिन्होंने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। 
1666937765 292679339 1018757478824519 2276397257468694790 n
जी, हां अब कमल किशोर मिश्रा का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया है। साथ ही अब उनपर कानून ने अपना शिकंजा कस लिया है। लेकिन आपको बता दे, आखिर क्या है ये पूरा मामला जो सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अपनी पत्नी को कार से टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर अंबोली पुलिस ने फिल्म प्रोड्यूसर के खिलाफ IPC की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया। 
1666937880 yasmin kishore misra 95107555
आपको बता दे, पूछताछ के दौरान ये सच सामने आया कि घटना वाले दिन पीड़िता अपने पति की तलाश में निकली और पीड़िता को अपने पति पार्किंग एरिया में अपनी कार में दूसरी महिला के साथ रोमांस करते हुए मिले। जब वो इसका सामना करने गई, तो उनके पति कमल किशोर मिश्रा ने अपनी कार में मौके से भागने की कोशिश की और इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को टक्कर मार दी और वहां से भाग गए। 
1666937896 producer kamal kishore mishra crushed his wife with a car
इस घटना में प्रोड्यूसर की पत्नी ज़ख्मी हो गई और उनके पैर, हाथ और सिर में गहरी चोट लग गई। साथ ही ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जिसके बाद कमल किशोर मिश्रा को गुरुवार को मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए घर से लाया गया था। वही अब फिल्म निर्माता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
1666937917 274156460 677320256601001 874304741059953368 n
रिपोर्ट्स की माने तो, प्रोड्यूसर ने जब अपनी पत्नी पर गाड़ी चढ़ाई तो इस दौरान उनका सिर फट गया, जिसके बाद उनके सिर पर 3 टांके आये है। यानी 9 साल का ये रिश्ता उस इंसान ने 9 सेकन्ड में ही खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।