फिल्म 'Mr India' ने पुरे किये 35 साल, डायरेक्टर शेखर कपूर ने बताये ये दिलचस्प किस्से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘Mr India’ ने पुरे किये 35 साल, डायरेक्टर शेखर कपूर ने बताये ये दिलचस्प किस्से

फिल्म ‘Mr India’ बचपन में देखि गयी वो फिल्म जिसे देखने के बाद हर 90s किड सोचा था

फिल्म ‘Mr India’ बचपन में देखि गयी वो फिल्म जिसे देखने के बाद हर 90s किड सोचा था की काश हमारे पास भी ऐसी कोई घडी होती जिसे पहनकर हम भी गायब हो जाते।  उसके बाद तो स्कूल से बंक मरना और मम्मी के मना करने के बाद भी बाहर दोस्तों के साथ खेलने जाने में कोई रोक टोक नहीं होती।  
1653553688 64509
अनिल कपूर और श्री देवी की फिल्म ‘Mr india’ उस टाइम की सबसे हिट फिल्मो में से एक थी।  अनिल कपूर की लाजवाब एक्टिंग और कैलेंडर बने सतीश कौशिक की मज़ेदार कॉमेडी टाइमिंग। फिल्म का हर पार्ट आपको आज भी गुदगुदाने और रुलाने में पीछे नहीं हटता। 
1653553715 screenshot 1
फिल्म के गाने आज भी सदाबहार है।  फिल्म में हवा हवाई बानी श्री देवी को इस फिल्म के बाद से हवा हवाई का टैग मिल गया था। फिल्म की हर चीज़ एक डैम परफेक्ट थी।  फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने फिल्म के 35 साल पूरा करने के मौके पर फिल्म से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्से शेयर किये है।  शेखर ने बताया की कैसे फिल्म की शूटिंग की गयी और कैसे अनिल कपूर बने फिल्म के ‘Mr India’। शेखर ने इस फिल्म में अनिल कपूर के पहने कपड़ो की रोचक कहानी शेयर की। 
1653553731 277800782 1684880668530015 5838966582870334711 n
शेखर ने फिल्म के बारे में  बताया ‘”जब हमने इसे बनाया तो हम यह कन्फर्म करना चाहते थे कि दर्शक ढाई घंटे तक सीटों से चिपके रहें। उस स्पीड को इतने लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल था। जब फिल्म में बच्चे खा रहे थे तब भी वे टेबल पर चम्मच से टैप कर रहे थे। यह एक बहुत ही चुस्त लाइववायर फिल्म है। हर कोई सुपर-एनर्जेटिक था।यह एक हाइपर फिल्म है।”
1653553757 907321 anilkapoor kishorekumar
अनिल कपूर के किरदार के बारे में बात करते हुए शेखर ने कहा ‘पूरी फिल्म में अनिल ने एक टोपी, पतलून और जैकेट पहनी थी। वह एक ही ड्रेस थी उसके जैसे औरvकपड़े नहीं थे। उन्होंने एक्चुअल में पूरे कपड़े का केवल एक सेट पहना था। जैकेट ढूंढना सबसे कठिन था। हमने आखिरकार इसे चोर बाजार में खरीद लिया। हमें उसे पुराना और फटा हुआ दिखाना था। अनिल के पास अभी भी वह जैकेट है। “
1653553766 shekhar kapur mr india
शेखर से जब पूछा गया की उनका फिल्म में सबसे पसंदीदा करैक्टर कौन सा है तो उन्होंने बिना हिचकिचाए कहा ‘मोगेंबो’।  मोगेंबो के किरदार में नज़र आये एक्टर अमरीश पूरी की तारीफे करते हुए शेखर ने कहा की वह किरदार उन्ही के लिए लिखा गया था।  यहाँ तक की मोगेम्बो का किरदार शूटिंग शुरू होने के बाद लिखा गया था। वेल ‘Mr India’ आज भी देश के हर व्यक्ति को पसंद आती है। फिल्म के songs  से लेकर फिल्म की कॉमेडी तक। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।