फिल्म ‘Mr India’ बचपन में देखि गयी वो फिल्म जिसे देखने के बाद हर 90s किड सोचा था की काश हमारे पास भी ऐसी कोई घडी होती जिसे पहनकर हम भी गायब हो जाते। उसके बाद तो स्कूल से बंक मरना और मम्मी के मना करने के बाद भी बाहर दोस्तों के साथ खेलने जाने में कोई रोक टोक नहीं होती।
अनिल कपूर और श्री देवी की फिल्म ‘Mr india’ उस टाइम की सबसे हिट फिल्मो में से एक थी। अनिल कपूर की लाजवाब एक्टिंग और कैलेंडर बने सतीश कौशिक की मज़ेदार कॉमेडी टाइमिंग। फिल्म का हर पार्ट आपको आज भी गुदगुदाने और रुलाने में पीछे नहीं हटता।
फिल्म के गाने आज भी सदाबहार है। फिल्म में हवा हवाई बानी श्री देवी को इस फिल्म के बाद से हवा हवाई का टैग मिल गया था। फिल्म की हर चीज़ एक डैम परफेक्ट थी। फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने फिल्म के 35 साल पूरा करने के मौके पर फिल्म से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्से शेयर किये है। शेखर ने बताया की कैसे फिल्म की शूटिंग की गयी और कैसे अनिल कपूर बने फिल्म के ‘Mr India’। शेखर ने इस फिल्म में अनिल कपूर के पहने कपड़ो की रोचक कहानी शेयर की।
शेखर ने फिल्म के बारे में बताया ‘”जब हमने इसे बनाया तो हम यह कन्फर्म करना चाहते थे कि दर्शक ढाई घंटे तक सीटों से चिपके रहें। उस स्पीड को इतने लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल था। जब फिल्म में बच्चे खा रहे थे तब भी वे टेबल पर चम्मच से टैप कर रहे थे। यह एक बहुत ही चुस्त लाइववायर फिल्म है। हर कोई सुपर-एनर्जेटिक था।यह एक हाइपर फिल्म है।”
अनिल कपूर के किरदार के बारे में बात करते हुए शेखर ने कहा ‘पूरी फिल्म में अनिल ने एक टोपी, पतलून और जैकेट पहनी थी। वह एक ही ड्रेस थी उसके जैसे औरvकपड़े नहीं थे। उन्होंने एक्चुअल में पूरे कपड़े का केवल एक सेट पहना था। जैकेट ढूंढना सबसे कठिन था। हमने आखिरकार इसे चोर बाजार में खरीद लिया। हमें उसे पुराना और फटा हुआ दिखाना था। अनिल के पास अभी भी वह जैकेट है। “
शेखर से जब पूछा गया की उनका फिल्म में सबसे पसंदीदा करैक्टर कौन सा है तो उन्होंने बिना हिचकिचाए कहा ‘मोगेंबो’। मोगेंबो के किरदार में नज़र आये एक्टर अमरीश पूरी की तारीफे करते हुए शेखर ने कहा की वह किरदार उन्ही के लिए लिखा गया था। यहाँ तक की मोगेम्बो का किरदार शूटिंग शुरू होने के बाद लिखा गया था। वेल ‘Mr India’ आज भी देश के हर व्यक्ति को पसंद आती है। फिल्म के songs से लेकर फिल्म की कॉमेडी तक।