फिल्म मोहरा की सीधी-सादी अभिनेत्री अब करती है ऐसा काम की उड़ा देंगी आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म मोहरा की सीधी-सादी अभिनेत्री अब करती है ऐसा काम की उड़ा देंगी आपके होश

NULL

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के बारे में आपने सुना होगा जो बड़े परदे पर अपनी शानदार चमक बिखेरने के बाद अचानक गायब हो गयी। इनकी में से एक है पूनम झंवर। अगर आप नाम से नहीं पहचान पाए तो आपको बता दें ये अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी अभिनीत सुपरहिट फिल्म मोहरा में सुनील शेट्टी की अभिनेत्री थी।

Poonam Zanwarइनके और सुनील शेट्टी के ऊपर फिल्माया गया सुपरहिट गाना न कजरे की धार आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है। इस हिट फिल्म में पूनम की अदाकारी की काफी प्रशंसा हुई और सभी ने इनके मासूम लुक को काफी पसंद किया।

Poonam Zanwarइस फिल्म के बाद जहाँ रवीना टंडन बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री बन गयी वहीँ पूनम इक्का दुक्का फिल्मों में नजर आयी और बॉलीवुड से गायब हो गयी। फिल्म मोहरा में सुनील शेट्टी की सीधी साधी पत्नी का किरदार निभाने वाली ये अभिनेत्री अब बिलकुल बदल चुकी है।

Poonam Zanwarआप अगर उस फिल्म के लुक से इनका आज का अवतार मिला कर देखेंगे तो शायद आप पहचान भी ना पाएं। बेहद सिंपल लुक से उलट अब ये अभिनेत्री बेहद हॉट अंदाज में आजकल नजर आती है। चेहरे के साथ-साथ अंदाज भी बदल गया है।

Poonam Zanwarफिल्मों से दूरी बनाने वाली ये एक्ट्रेस इन दिनों किसी और काम के लिए चर्चित है।बॉलीवुड से रास्ता काट कर इस एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों में भी अपना लक आजमाया। लेकिन वहां भी सफलता हाथ न लगी। सीधे साधे अंदाज को छोड़ अब ये अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक के लिए काफी मशहूर है।

Poonam Zanwarआपको बता दें की बॉलीवुड और साऊथ की फिल्मों में सफल न होने के बाद इन्होने खुदको बदलते हुए मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया और आज ये जानी मानी मॉडल है। अपने करियर के साथ ये सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।

Poonam Zanwarआये दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली पूनम इन दिनों अपने मॉडलिंग और फोटो शूट में काफी बिजी है और उनके पास काम की कोई कमी नहीं है।

Poonam Zanwarआपको बता दें की पूनम आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड में एक छोटे से किरदार में नजर आयी थी। इस वक्त पूनम के पास काम की कोई कमी नहीं है साथ बड़े बड़े ब्रांड्स उनके पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।