नेगेटिव रिव्यु के बावजूद फिल्म मरजावां ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया ताबड़तोड़ कलेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेगेटिव रिव्यु के बावजूद फिल्म मरजावां ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया ताबड़तोड़ कलेक्शन

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख ​​और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म मरजावां रिलीज़ हुई और

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख ​​और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म मरजावां रिलीज़ हुई और पहले दिन फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की। मिलाप झवेरी की इस फिल्म को समीक्षकों से बहुत सराहना नहीं मिली है, पर लगता है फिल्म ऑडियंस को लुभाने में कामयाब रही है। 
1573899268 21
मिलाप झावेरी की अन्य फिल्मों की तरह, इस फिल्म में भी हटके डायलॉग और आउट एंड आउट मसाला फैंस को पसंद आ रहा है और फिल्म को अब माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। अब देखना होगा की ये एक्शन – रोमांस मसाला फिल्म वीकेंड तक कितना कलेक्शन बटोर पाती है। 
1573899278 3
बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों के अनुसार फिल्म मरजावां के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए है।  फिल्म ने पहले दिन करीब  7.03 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म को 2922 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था। 
1573899284 20
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टीयर 2 और टीयर 3 शहरों ने फिल्म के लिए दर्शक ज्यादा देखने को मिले है। इस बात से मिलाप जावेरी ने ये साबित किया है कि उनकी फ़िल्में हर वर्ग के दर्शक तक पहुंच रखती है। हकीकत में मिलाप मॉस ऑडियंस की नब्ज पकड़ने में कामयाब रहे है। 
1573899289 23
शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता है और अंदाजे के मुताबिक़ फिल्म फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 30 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू सकती है। 
1573899294 25
बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों के अनुसार अगर फिल्म कुल 60 करोड़ का बिज़नेस कर ले तो इसे हिट श्रेणी में रखा जायेगा। इससे कम कमाई में इस फिल्म को औसत श्रेणी में रखना तय है। फिल्म मरजावां के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी स्टारर मोतीचूर चकनचूर भी रिलीज़ हुई है, जिसकी कमाई के आंकड़े अभी सामने नहीं आये है। 
1573899336 85

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।