फिल्म मेकर्स ने कुछ यूँ कहकर कर दिया था Nushrratt Bharuccha को रिजेक्ट, ‘आप पोस्टर पर अच्छी नहीं लगोगी...’! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म मेकर्स ने कुछ यूँ कहकर कर दिया था Nushrratt Bharuccha को रिजेक्ट, ‘आप पोस्टर पर अच्छी नहीं लगोगी…’!

बॉलीवुड में बिना किसी गॉड फादर के अपनी जगह बनानां वाकई कितना मुश्किल हैं ये तो सभी जानते

बॉलीवुड में आज अपनी एक्टिंग के दम पर नुसरत भरूचा ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ‘जय संतोषी मां’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली नुसरत ने ‘लव सेक्स और धोखा’ से पॉपुलैरिटी हासिल की और फिर ‘प्यार का पंचनामा’, ‘आकाशवाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी हिट फिल्में भी दी। 
1683956877 nushrratt bharuccha 1653647096
यूं तो नुसरत ने कई फिल्मों में काम किया और सक्सेस भी हासिल की, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके बावजूद भी उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ी बात का खुलासा किया है। 
नुसरत भरूचा का रिजेक्शन पर निकला गुस्सा
1683956988 88089870
37 साल की नुसरत भरूचा ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में खुलासा किया कि शायद मेकर्स से उन्हें इसलिए भी रिजेक्शन मिलता है, क्योंकि वह नए एक्टर्स के साथ काम करना पसंद करती हैं। इस बात पर एक्ट्रेस का कहना है कि वह टॉप पर पहुंचने के लिए कोई संघर्ष नहीं करती हैं। साथ ही नुसरत ने कहा, “मुझे कहा गया कि आप पोस्टर पर अच्छी नहीं लगोगी. सोचिए. आप पोस्टर बना रहे हैं या फिल्म?”
आगे बताया- आखिर क्यों मेकर्स नहीं देते फिल्म?
1683957027 230921124457 614c2971e058fnushrratt bharuccha
नुसरत भरूचा ने आगे कहा, “आप किसी भी फिल्म को किसी पोस्टर वैल्यू के आधार पर नहीं बेच सकते हैं. मैं इस तरह की बहुत बातें सुनती हूं. हो सकता है ये इसलिए होता है, क्योंकि मैं नए लोगों के साथ काम करना पसंद करती हूं. वे प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू की स्वीटी जैसी फिल्म बना सकते हैं और धमाल कर सकते हैं. मुझे लगता है कि अगर आपका काम आपका साथ देता है तो सारे मिथक टूट सकते हैं.”
1683957187 3894de63504846195e4fa87a2b10b69d1663074067504380 original
नुसरत ‘मरजावां’, ‘छलांग’, ‘अजीब दास्तां’, ‘हुड़दंग’, ‘जनहित में जारी’, ‘राम सेतु’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 12 मई 2023 को उनकी फिल्म ‘छत्रपति’ (Chatrapathi) रिलीज हुई है, जिसमें वह एक्टर बेलमकोंडा सई, श्रीनिवास और शरद केलकर के साथ नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।