फिल्म 'खुदा गवाह' को पुरे हुए 30 साल, फिल्मकार मनोज देसाई ने फिल्म के मज़ेदार किस्से किये शेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘खुदा गवाह’ को पुरे हुए 30 साल, फिल्मकार मनोज देसाई ने फिल्म के मज़ेदार किस्से किये शेयर

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्री देवी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘खुदा गवाह’ ने

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्री देवी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘खुदा गवाह’ ने पुरे किये 30 साल। फिल्म खुदा गवाह अपने टाइम की सुपर हिट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म की कहानी एक काबुल के पठान की लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म के गाने आज भी सदाबहार है। फिल्म में श्री देवी का डबल रोल था। श्री देवी और अमिताभ बच्चन के आलावा फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और शिल्पा शोर्ड़कर भी लीड रोल में थी। 
1652181446 280280696 117042004173078 5255609728447941001 n
फिल्म खुदा गवाह 8 मई 1992 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने इस साल पुरे 30 साल पुरे किये है। फिल्म की सफलता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की आज भी ये फिल्म टेलीविज़न पर वीवरशिप के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म के निर्देशक मनोज देसाई ने फिल्म से जुड़े कई मज़ेदार किस्सों का खुलासा किया है। एक मीडिया इंटरव्यू में मनोज ने फिल्म से जुडी कुछ दिलचस्प बाबते बताई। 
1652181462 280325194 1042866506643024 7910873218071414262 n
1. श्री देवी ने ज़िद्द करके लिया था डबल रोल 
मनोज देसाई बताते है की फिल्म खुदा गवाह के लिए श्री देवी तैयार ही नहीं थी लेकिन फिल्म की कहानी में नायिका का किरदार उन्ही को लेकर लिखा गया था। श्री नहीं चाहती थी की उनका रोल फिल्म के पहले हाफ तक ही रहे तो उन्हें शर्त राखी की वह फिल्म में माँ और बेटी दोनों का रोल करेंगी वार्ना फिल्म नहीं करेंगी। 
1652181477 280096374 782720052622879 801847061037843834 n
2. अमिताभ बच्चन के लिए लिखी गयी थी फिल्म की कहानी 
मनोज देसाई फिल्ममकार मनमोहन देसाई के भतीजे है। एक दिन मनमोहन देसाई के घर अमिताभ बच्चन आये उस वक़्त मनोज देसाई भी वह मौजूद थे। अमिताभ ने फिल्म ज़ंजीर में एक्टर प्राण द्वारा निभाए गए काबुली पठान के जैसे किसी किरदार को करने की इच्छा जताई।  तब मनोज देसाई ने उन्हें एक काबुली पठान के किरदार की फिल्म ऑफर की। उन्होंने फ़िरोज़ खान की ‘धर्मात्मा’ देखी थी उसमे danny  Denzongpa ने भी अहम् भूमिका निभाई।  फिल्म के लिए danny अफगानिस्तान गए थे। और इसीलिए मनोज ने उनसे वह के कल्चर और भाषा जाने के लिए मदद मांगी और इस तरह लिखी गयी खुदा गवाह। 
1652181492 280187399 725806385519114 7015306965922867839 n
3. खुदा गवाह का रीमेक नहीं चाहते बिग बी 
मनोज देसाई ने बताया की उनकी सुपरहिट फिल्म खुदा गवाह को कई बार रीमेक करने के लिए बड़े बड़े फिल्ममेकर्स ने ऑफर किया है लेकिन अमिताभ बच्चन इस बात के लिए राज़ी नहीं है और इसीलिए इसकी रीमेक राइट्स किसी को नहीं दिए गए है। खुदा गवाह एक एवरग्रीन फिल्म है जो आज भी दर्शक बड़े खुश होकर देखते है। फिल्म के गाने आज भी सुपर डुपेर हिट है। 
1652181509 280040740 712822256573670 629544008527028956 n
4. दर्शको से मिला कमाल का रिस्पांस 
मनोज देसाई ने कहा उन्हें याद है उन्हें फिल्म का प्रीमियर मराठा मंदिर में ही कराया था और दर्शको ने फिल्म की रिलीज़ के बाद बहुत वह वही की थी। लोगो ने फिल्म को असाधारण रिस्पांस दिया था।  फिल्म पुरे 50 हफ्ते मराठा मंदिर में लगी रही थी क्यूंकि दर्शको का रिस्पांस अच्छा ही आ रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।