फिल्म केसरी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, कमा डाले इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म केसरी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, कमा डाले इतने करोड़

अक्षय कुमार की पहली फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर होली के मौके पर रिलीज़ हुई और फिल्म ने

इस साल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पहली फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर होली के मौके पर रिलीज़ हुई और फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए है। जी हाँ अक्षय की केसरी ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की।

फिल्म केसरी

ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श के अनुसार फिल्म केसरी ने पहले दिन 21.50 करोड़ की कमाई की है जो ना सिर्फ अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गयी है और साथ ही केसरी साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी साबित हुई।

फिल्म केसरी

ट्विटर पर पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें : https://twitter.com/taran_adarsh/status/1108974392824852480

आपको बता दें फिल्म केसरी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। फिल्म केसरी से पहले सब ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड फिल्म गली बॉय और टोटल धमाल के नाम था।

फिल्म केसरी

देशभर में करीब केसरी को करीब 3600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है वहीँ दुनियाभर में फिल्म करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गयी है। फिल्म केसरी में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में है।

फिल्म केसरी

पहले दिन की शानदार कमाई के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म अपने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म को गुरूवार में रिलीज़ किया गया है और इस हिसाब से फिल्म को 4 दिनों का वीकेंड मिल रहा है।

फिल्म केसरी

करण जौहर के प्रोडक्शन में बानी फिल्म केसरी का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई है। ये फिल्म सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर बनायीं गयी है।

फिल्म केसरी

आपको बता दें सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध में ब्रिटिश इंडिया आर्मी के सिर्फ 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगानों का बहादुरी से मुकाबला किया था। इस लड़ाई को इतिहास की सबसे साहसिक लड़ाइयों में शुमार किया जाता है। फिल्म के दर्शकों ने अक्षय के किरदार और फिल्म की कहानी को बेहद पसंद किया है।

चुनाव लड़ने की खबरों पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।