पहले वीकेंड फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर लगाई दहाड़, 4 दिन में बंपर कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले वीकेंड फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर लगाई दहाड़, 4 दिन में बंपर कमाई

बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों के अनुसार फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी रविवार को शानदार कलेक्शन करते हुए 22

पिछले गुरुवार को रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को फिल्म समीक्षकों और दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का झंडा लहरा दिया है। फिल्म ने वीकेंड के चार दिन पूरे कर लिए है और अब समय फिल्म का कलेक्शन जानने का।

फिल्म केसरी कलेक्शन

फिल्म केसरी ने होली के दिन रिलीज़ होने के बाद भी 21.06 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। बीते शुक्रवार कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ ना होने की वजह से भी फिल्म अच्छा ख़ासा फायदा हुआ है।

फिल्म केसरी कलेक्शन

आपको बता दें फिल्म 1897 में सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जहां 21 सिखों ने 10,000 अफगान और ओरकजई आदिवासियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। ये लड़ाई दुनिया के इतिहास में लड़ी गयी सबसे बहादुर लड़ाइयों में शुमार की जाती है।

फिल्म केसरी कलेक्शन

फिल्म केसरी ने पिछले अपने शुरूआती 3 दिनों में 56.51 करोड़ का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों के अनुसार फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी रविवार को शानदार कलेक्शन करते हुए 22 करोड़ ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।

फिल्म केसरी कलेक्शन

इस हिसाब से अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ने अपने पहले वीकेंड में 78-79 करोड़ की कमाई कर डाली है। ‘केसरी’ गुजरात, बिहार, राजस्थान में खूब कमाई कर रही है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ मुंबई में भी खूब कमाई कर रही है।

फिल्म केसरी कलेक्शन

फिल्म विश्लेषकों के अनुसार उम्मीद की जा रही थी की ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी पर इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन कम रह गया है।

फिल्म केसरी कलेक्शन

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म केसरी का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई है। ये फिल्म सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर बनायीं गयी है।फिल्म के दर्शकों ने अक्षय के किरदार और फिल्म की कहानी को बेहद पसंद किया है।

64वें फिल्म फेयर अवार्ड में छाये आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, देखिये पूरी अवार्ड लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।