साल 2019 की दूसरी बेस्ट ओपनिंग वीक फिल्म बनी कबीर सिंह, 7 दिनों में कमाए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2019 की दूसरी बेस्ट ओपनिंग वीक फिल्म बनी कबीर सिंह, 7 दिनों में कमाए इतने करोड़

बॉक्सऑफिस पर इन दिनों फिल्म कबीर सिंह का ताबड़तोड़ बिज़नेस जारी है और फिल्म अब साल 2019 की

बॉक्सऑफिस पर इन दिनों फिल्म कबीर सिंह का ताबड़तोड़ बिज़नेस जारी है और फिल्म अब साल 2019 की दूसरी बेस्ट वीक ओपनिंग फिल्म का तमगा भी अपने नाम कर चुकी है। पहले पायदान पर फिल्म भारत अब भी टिकी है। 
1561710017 film kabir singh
तेलुगु हिट फिल्म, अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह ने अपने पहले दिन की शुरुआत 20.21 करोड़ रुपये कई शानदार कमाई के साथ की थी। तब से अब तक फिल्म कमाई की शानदार गति को बनाये रखने में हुई है। 
1561710024 kabir singh film
संदीप वांगा द्वारा निर्देशित, कबीर सिंह के लिए एडवांस बुकिंग रिपोर्ट अच्छी रही है और यह 2019 की तीसरी सबसे अच्छी एडवांस बुकिंग फिल्म बन गई, जिसने अब तक 11 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई एडवांस बुकिंग में की है । 
1561710038 kabir singh movie
फिल्म को सुबह के शोज में  50% की ऑक्यूपेंसी मिल रही है और शाम-रात के शोज में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कबीर सिंह इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रही है। 
1561710052 kabir singh
इससे पहले साल 2019 में रिलीज़ के दिन कलंक  (21.60 करोड़ रुपये), केसरी (21.06 करोड़ रुपये) और भारत (42.30 करोड़ रुपये) ही कबीर सिंह से आगे है। दुसरे दिन भारत-अफगानिस्तान क्रिकेट मैच के कारण शनिवार को फिल्म को थोड़ा नुक्सान हुआ पर रविवार को फिल्म ने 27.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
1561710061 shahid kapoor 1
वीक डेज की बात की जाये तो सोमवार को कलेक्शन महज 18% घटकर 17.54 करोड़ रुपए रहा। मंगलवार को 16.53 करोड़ रुपए के साथ कलेक्शन बहुत अच्छा था। बुधवार को 15.91 करोड़ रुपये के साथ अच्छी कमाई हुई और इसके बाद गुरूवार को 13.71 रुपये की कमाई हुई, जिससे पूरे भारत में 3123 स्क्रीन से 134.52 करोड़ रुपये की कमाई हुई। 
1561710068 shahid kapoor
बॉक्स ऑफिस के इस आंकड़े के साथ, कबीर सिंह सलमान खान की भारत (9 दिनों में 180.05 करोड़ रुपये) के बाद वर्ष की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग वीक फिल्म बन गई है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित कबीर सिंह ने अपने 60 करोड़ रुपये के बजट को पार कर लिया है जिसमे उत्पादन लागत: 45 करोड़, प्रिंट और विज्ञापन लागत: 15 करोड़ रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।