अर्जुन कपूर ने जाहिर की अपनी ख्वाहिश फिल्म 'हेरा फेरी' के रीमेक में रणवीर सिंह के साथ शेयर करना चाहते हैं स्क्रीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्जुन कपूर ने जाहिर की अपनी ख्वाहिश फिल्म ‘हेरा फेरी’ के रीमेक में रणवीर सिंह के साथ शेयर करना चाहते हैं स्क्रीन

बॉलीवुड मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती से सब लोग वाकिफ हैं। यह दोनों स्टार्स

बॉलीवुड मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती से सब लोग वाकिफ हैं। यह दोनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ अक्सर अपनी बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने खास दोस्त रणवीर सिंह के साथ कॉमेडी फिल्म ‘हेरी फेरी’ के रीमेक पर साथ में काम करने की बात का खुलासा किया है। वैसे अर्जुन और रणवीर फिल्म ‘गुंडे’ में एक साथ नजर आ चुके हैं।
1591086255 19
इन दो एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं अर्जुन
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब अर्जुन कपूर से पूछा गया कि वह फिल्म ‘हेरा फेरी’ के रीमेक में किस के साथ काम करना पसंद करेंगे, तो एक्टर ने इसके जवाब में कहा मैं रणवीर सिंह  और परेश रावल जी के साथ फिल्म ‘हेरा फेरी’ के रीमेक में काम करना पसंद करूंगा।
1591086379 20
इसके अलावा अर्जुन ने फिल्म ‘मैं ख़िलाड़ी तू अनाड़ी’ की रीमेक में भी रणवीर सिंह के साथ ही काम करने की इच्छा जाहिर की।
1591086512 22
बता दें कि बॉलीवुड में जब कभी कॉमेडी फिल्मों की बात हो और ‘हेरी फेरी’ का नाम बीच में न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। बता दें कि सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी’  साल 2000 में रिलीज हुई थी। मगर खास बात यह है कि फिल्म का हर सीन, हर डायलॉग लोगों के चेहरे पर आज भी ऐसे ही मुस्कान ले आता है जैसे 20 साल पहले हंसाता था।
1591086592 23
इस फिल्म को बनाने वाले प्रियदर्शन ने फिल्म में लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्म अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, और तबु मुख्य किरदार में थे। इसकी सीक्वल फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में आई थी और सुपरहिट रही थी।
1591086634 24
वहीं सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान अर्जुन ने कहा कि उनके चाचा और मशहूर एक्टर अनिल कपूर ने उन्हें अभिनय के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया हैं  उन्होंने कहा, मैं उनके साथ और सेट पर बहुत समय बिताता था और उनसे प्रेरित होता था।
1591086722 24
वहीं लॉकडाउन और ‘फैट से फिट’ की अपनी जर्नी के लिए  कहा कि चावल और चीनी जैसी चीजों को छोड़ना पड़ा और काफी ज्यादा मेहनत से खुद को फिर से एक्टिंग के लिए तैयार कर पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।