दुसरे दिन भी सलमान की फिल्म भारत ने की ताबड़तोड़ इतने करोड़ की कमाई, सिनेमाघरों में दर्शक हुए दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुसरे दिन भी सलमान की फिल्म भारत ने की ताबड़तोड़ इतने करोड़ की कमाई, सिनेमाघरों में दर्शक हुए दीवाने

ताजा आंकड़ों के अनुसार फिल्म भारत का दुसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन से कम रहा पर फिल्म

सलमान खान – कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत का जलवा बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों पर जमकर चल रहा है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की थी। 
1559888444 salman khan in bharat
पहले दिन फिल्म भारत ने 42.3  करोड़ की कमाई की थी और ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गयी। दुसरे दिन भी फिल्म का ताबड़तोड़ कलेक्शन जारी रहा। 
1559888455 screenshot 1
ताजा आंकड़ों के अनुसार फिल्म का दुसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन से कम रहा पर फिल्म ने दुसरे दिन करीब 30 करोड़ का कलेक्शन किया है।  अब तक फिल्म की कुल कमाई 72.3 करोड़ पर हो चुकी है। 
1559888465 screenshot 2
ट्रेड विश्लेषकों का मानना है की गुरूवार का दिन वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा है और उम्मीद है की तीसरे दिन दिन फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। 
1559888473 d6btmyouuaav2se
फिल्म भारत इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है और आपको बता दें बॉलीवुड इतिहास की भी ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म है। ईद के मौके पर बुधवार को रिलीज़ होने की वजह से फिल्म को 5 दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा जो इसकी कमाया को और बढ़ा सकता है। 
1559888482 05 06 2019 bharaty7 19285459
सलमान खान ,कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में है और अब तक के रुझान को देखकर, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अपने पहले वीकेंड में कम से कम 140 से 150 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी । 
1559824521 3
जिस तरह से फैंस एक रिएक्शन आ रहे है और अगर फिल्म दर्शकों को और अधिक पसंद आती है, तो यह 300 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर सकती है और बजरंगी भाईजान, सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद ये फिल्म उपलब्धि हासिल करने वाली सलमान खान की चौथी फिल्म बन जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।