गोविंदा संग 'ओ लाल दुपट्टे' वाली गाने में रोमांस करने वाली ये Actress हो गयी है पहले से ज्यादा हॉट और खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोविंदा संग ‘ओ लाल दुपट्टे’ वाली गाने में रोमांस करने वाली ये actress हो गयी है पहले से ज्यादा हॉट और खूबसूरत

actress रितु शिवपुरी का एक दौर में जाना-पहचाना नाम था। लेकिन अब वह पूरी तरह से बॉलीवुड की

actress रितु शिवपुरी का एक दौर में जाना-पहचाना नाम था। लेकिन अब वह पूरी तरह से बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से गायब हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें हैं जो अपने फिल्मी बैकग्राउंड होने के चलते सिनेमा में तो आए लेकिन जल्दी ही चले भी गए। इनमें से एक नया नाम रितु शिवपुरी का भी है।

2 53

रितु 1975 में पैदा हुई थी। इस actress ने न केवल हिन्दी फिल्मों में काम किया बल्कि कन्नड़ सिनेमा में भी अभिनय किया। जिन्हें बहुत पसंद किया गया।

499847 lal dupate

अभिनेता ओम और सुधा शिवपुरी की बेटी रितु जो साल की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक था 1993 फिल्म आंखें में एक अग्रणी भूमिका में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस गाने में आपने बॉलीवुड की अभिनेत्री रितु शिवपुरी को देखा होगा। इस गाने से उन्हें एक अलग ही मुकाम मिली होगी।

ritu 10

रितु शिवपुरी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

आज हम आपको actress रितु शिवपुरी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाएंगे। रितु शिवपुरी की आंखें बॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म की थी। वह आंखें, हाम साब चोर हैं, आर या पार , भाई-भाई,, काला साम्राज्य , हद कर दी आपने, लज्जा, शक्ति, बिजली, एलान, दुबई में वापसी, इक इक जींद जान जैसी कई तरह की फिल्म में अभिनय किया है।

ritu

रितु शिवपुरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी और अपने फिल्म कैरियर को खत्म कर उन्होंने बाद में व्यापारी हरि वेंकट जी से शादी करने का मन बना लिया। शादी करने के बाद रितु को दो जुड़वा बच्चे हो गए।

ritu 8

आज के वक्त में वह समारा और रोहिला के एक गर्व मां है। फिल्म इंउस्ट्री से नता टूट जाने के बाद भी यह actress और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है इतनी उम्र हो जाने के बाद भी रितु बहुत सुदंर लगती है।

nggf

आपको बता दें कि रितु ने एक बार फिर से टीवी पर आने का फैसला कर लिया है आप बहुत जल्द ही इन्हें अनिल कपूर 24 में देख पाएंगे।

ritu 9

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।