Youtuber Armaan Malik और Singer Armaan Malik में हुई लड़ाई, दोनों ने एक-दूसरे को सुनाई खरी-खोटी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Youtuber Armaan Malik और Singer Armaan Malik में हुई लड़ाई, दोनों ने एक-दूसरे को सुनाई खरी-खोटी!

सोशल मीडिया पर फिलहाल एक बड़ा कोहराम मचा हुआ है। 2 बड़े सेलिब्रिटीज के बीच अब लड़ाई-झगड़ा देखने

सोशल मीडिया पर फिलहाल एक बड़ा कोहराम मचा हुआ है। 2 बड़े सेलिब्रिटीज के बीच अब लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, अब जिन 2 सेलिब्रिटीज के बीच भिड़ंत हुई है वो है अरमान मालिक VS अरमान मालिक। यानी अब यूट्यूबर अरमान मलिक और मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक का एक-दूसरे पर गुस्सा फुट पड़ा है। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि ये दोनों एक-दूसरे को सरेआम खरी-खोटी सुनाने लगे, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला। 
1677572854 324386949 952636515755370 4676721519995992741 n
दरअसल, हाल ही में सिंगर अरमान मालिक ने एक ट्वीट किया था, जो वायरल हो गया और इन दोनों सेलिब्रिटीज के बीच बहस छिड़ गई। आपको बता दें, इन दिनों जब भी कोई अरमान मलिक का नाम कहीं सर्च करता है तो सिंगर की जगह यू-ट्यूबर अरमान मलिक का नाम सामने आ जाता है। आपको बता दें, ये वही यू-ट्यूबर अरमान मालिक हैं जो अपने व्लॉग्स और 2 बीवियों के लिए जाने जाते हैं। 
1677572867 d1188ad60541369c409555acc2ddf420
हालांकि यू-ट्यूबर का रियल नाम संदीप है, मगर मीडिया के उन्हें अरमान मलिक कहने पर अब सिंगर अरमान मालिक का गुस्सा फूटा पड़ा। उन्होंने ट्वीट कर यू-ट्यूबर को फटकार लगाते हुए लिखा, “मीडिया में इन्हें अरमान मलिक कहना बंद करो। इनका असली नाम असल में संदीप है!! भगवान के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल बंद करो। सुबह उठते ही अपने नाम से जुड़े ये आर्टिकल पढ़ने से मुझे नफरत हो चुकी है.. और इस न्यूज से तो मुझे घिन आने लगी है।”

अब सिंगर का ये ट्वीट देख यू-ट्यूबर और उनकी फैमिली भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाई। अब अपने यू-ट्यूब व्लॉग के जरिए यू-ट्यूबर अरमान ने सिंगर को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “शायद इस बात से कंट्रोवर्सी हो जाए। लेकिन हम अपनी जगह सही हैं। एक नाम के करोड़ों लोग होते हैं और अगर आपको लगता है कि मैंने आपका नाम सुनकर अपना नाम रखा है। तो मैं बता दूं तो मैं आपसे 5 साल बड़ा हूं। घर में मेरे 2 नाम हैं संदीप और अरमान।” 

 

“दूसरी ये बात बुरी लगी कि कोई इंसान ट्वीट करता है और कहता है कि मुझे इससे घिन आने लगी है।” यू-ट्यूबर अरमान मलिक ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी भी सिंगर के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कभी भी अपने व्लॉग में उनका थंबनेल नहीं लगाया और न ही कभी अपने वीडियो में उनके गानो का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं यू-ट्यूबर ने सिंगर अरमान मालिक पर बॉलीवुड से जुडी फैमिली होने के कारण फेम मिलने का भी आरोप लगाया है। यू-ट्यूबर ने कहा कि उन्होंने ये फेम अपनी मेहनत से कमाया है जबकि सिंगर को कामयाबी उनके परिवार की वजह से मिली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।