बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने सभी लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं
इस एथेनिक लुक में आलिया ने खूबसूरत आउटफिट के साथ बालों को सुपर ट्रेंडी और स्टाइलिश स्लीक बन हेयर स्टाइल में टाय किया है
स्लीक बन हेयर स्टाइल आपको मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक दे सकता है, और आजकल इस तरह का स्लीक बन काफी पॉपुलर और ट्रेंडी है
जिसे आप भी फेस्टिवल्स में आसानी से मिनटों में स्टाइल कर सकती हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं
इस लुक में आलिया के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को रेगुलर हेयर स्टाइल के बजाय यूनिक डच ब्रेड और गोल्डन रिबन के साथ टाय किया है
जो सुपर स्टाइलिश दिखने के साथ एथेनिक लुक को एलिवेट कर सकता है
इस फेस्टिव सीजन कुछ नया और रिफ्रेशिंग ट्राई करना चाहती हैं, तो डच ब्रेड ट्राई कर सकती हैं
आजकल ओपन बिची वेव्स हेयर स्टाइल को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर फैशन इनफ्लुएंसर्स तक सभी पसंद कर रहे हैं
आलिया भट्ट ने इस लुक में एथेनिक सूट के साथ बालों को एकदम रिलैक्स्ड ओपन बिची वेव्स में स्टाइल किया है
फेस्टिवल सीजन में किसी भी एथेनिक आउटफिट को क्लासिक इंडियन लुक देने के लिए बन हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन होता है
आलिया का ये बेहद खूबसूरत टाइमलेस हेयर स्टाइल फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है
आप भी आलिया की तरह साड़ी के साथ बन को फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं
फेस्टिवल्स में किसी भी खूबसूरत एथेनिक आउटफिट या खासकर साड़ी को क्लासिक इंडियन टच देने के लिए आलिया का गजरा बन हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है
इस लुक में आलिया भट्ट ने बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी को सेंटर पार्टीशन के साथ सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल में टाय किया है
आप भी एथेनिक आउटफिट को क्लासिक और टाइमलेस लुक देना चाहती हैं